पावरग्रिड कानपुर द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

 कानपुर


वरुण सुल्तानिया


पावरग्रिड कानपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चकरपुर मंडी में नुक्कड़ नाटक पॉली राक्षस का मंचन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को पॉलिथीन के उपयोग तथा इससे फैलने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना रहा। 



कार्यक्रम की विस्तार से बात करें तो वरिष्ठ लेखक गोपाल सक्सेना तथा वरिष्ठ रंगकर्मी शीबू खान के निर्देशन में बने इस नाटक की पटकथा मार्मिक सामाजिक संदेश के इर्द-गिर्द बुनी गई थी जिसका आरंभ प्लास्टिक के बर्तनों में भोजन करने के कारण एक बच्चे के बीमार होने से होता है। इस पर डॉक्टर लता का किरदार निभा रहीं रंगकर्मी सीमा खान द्वारा बताया जाता है कि किस प्रकार से प्लास्टिक में मौजूद बीपीए और थैलेट जैसे रसायन विभिन्न स्वास्थ्य विकारों का कारण बनते हैं जिनमें मुख्य रूप से हार्मोनल असंतुलन, थायराइड, एलर्जी, सूजन, संक्रमण, मधुमेह तथा बच्चों की वृद्धि एवं विकास में बाधा शामिल हैं।



नाटक के दूसरे भाग में प्लास्टिक राक्षस का किरदार निभा रहे इब्राहिम खान का प्रवेश होता है जो यह कहता है कि जब तक लोग प्लास्टिक का बहिष्कार नहीं करेंगे तब तक वह और बीमारियां पीछा नहीं छोड़ेंगे। इस पर वहां मौजूद समाजसेवी तथा जागरूक युवा का किरदार निभा रहे वरिष्ठ रंगकर्मी दीप कुमार सुल्तानिया तथा मेराज अहमद द्वारा प्लास्टिक राक्षस को समाप्त करने के उद्देश्य से उसके हाथ पैर बांध दिए जाते हैं तथा स्वयं एवं वहां मौजूद लोगों को केवल कांच, स्टील, मिट्टी अथवा चीनी मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने की शपथ दिलाई जाती है।



कार्यक्रम की समाप्ति की ओर पावर ग्रिड कानपुर के महाप्रबंधक जगविजय सिंह द्वारा समस्त कलाकारों का अभिनंदन तथा वहां मौजूद नाटक का मंचन देख रही जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्लास्टिक को बहिष्कार कर जूट या कपड़े के थैलों का उपयोग तथा इसे ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सच्ची समाज सेवा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट उमा मिश्रा, पावर ग्रिड के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा कानपुर समाजसेवी संगठन के समस्त पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...