सांसद पप्पू यादव द्वारा पूर्णिया की जनता को 5 एंबुलेंस समर्पित!

 प्रेस विज्ञप्ति


स्थान: पूर्णिया बिहार | तिथि: [06/09/2025]


• सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता को 5 एंबुलेंस समर्पित की

• जल्द ही 4 राष्ट्रीय स्तर की पैथ लैब भी होंगी शुरू





पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज जिले की जनता को 5 आधुनिक एंबुलेंस की सौगात दी। ये एंबुलेंस किसी भी सरकारी कोष या सांसद निधि (एमपी लैड फंड) से नहीं, बल्कि सांसद के निजी प्रयासों और उनके सहयोगियों/मित्रों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई हैं।





इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने कहा:


“चुनाव के समय जो वादे मैंने किए थे, उन्हें धीरे-धीरे पूरा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। यह एंबुलेंस सेवा पूर्णिया की जनता की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में एक नई उम्मीद बनेगी।”


सांसद ने घोषणा की कि आने वाले समय में पूर्णिया में राष्ट्रीय स्तर के 4 पैथ लैब स्थापित किए जाएंगे। इन पैथ लैब्स में गरीब से गरीब व्यक्ति भी निःशुल्क या बेहद कम खर्च पर जांच करा सकेंगे। साथ ही यह व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि किसी भी निजी लैब संचालक को असुविधा न हो।

जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद ने कहा:

“यह सब संभव हुआ है पूर्णिया की जनता के आशीर्वाद और भरोसे की ताक़त से। आपका प्यार और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।” 

Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...