बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात के बाद पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को 19 से 26 जनवरी तक अकस्मात् बंद किए जाने के मामले में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
हमने उनसे आग्रह किया कि इस अवधि में उड़ान का शेड्यूल समायोजन कर निरंतर संचालन सुनिश्चित किया जाए, इंडिगो द्वारा कैंसिलेशन का लिखित कारण, पूर्व सूचना प्रक्रिया तथा यात्रियों को मुआवजा व री-बुकिंग के प्रावधानों का पालन कराया जाए।
साथ ही हमने कनेक्टिंग फ्लाइट या अन्य एयरलाइंस को प्रोत्साहन देने, भविष्य में एकल-सेवा रूट पर पूर्ण बंदी के लिए पूर्व अनुमति अनिवार्य करने तथा DGCA पोर्टल पर यात्री शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु विशेष सेल स्थापित करने की मांग रखी। विश्वास है कि माननीय रक्षा मंत्री के त्वरित हस्तक्षेप से पूर्णिया सहित पूरे सीमांचल-कोसी क्षेत्र के लाखों यात्रियों को बड़ा राहत मिलेगा।
