सीमांचल क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना की घोषणा के बाद भी विराम!

 बिहार के कोसी सीमांचल क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना की घोषणा किए जाने तथा इसके लिए केंद्रीय बजट में धनराशि का प्रावधान होने के बावजूद, आज तक इस योजना पर अपेक्षित गति से कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। 




इससे क्षेत्र की जनता में निराशा एवं असंतोष व्याप्त है। यह परियोजना क्षेत्रीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा और सहस्सा जैसे जिलों की आपसी रेल कनेक्टिविटी सुटढ़ होगी तथा कोसी अंचल के किसानों, छात्रों, श्रमिकों एवं व्यापारियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध जानकारी एवं जनअनुभव के आधार पर इस परियोजना में विलंब के प्रमुख कारण निम्नलिखित प्रतीत होते हैं। 


भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में विलंब, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुआवजा निर्धारण एवं आपसी समन्वय के अभाव के कारण। राज्य सरकार एवं रेल प्रशासन के बीच समन्वय की कमी, जिससे प्रशासनिक स्वीकृतियाँ समय पर प्राप्त नहीं हो पा रही हैं। डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) एवं तकनीकी अनुमोदन की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी। बजट आवंटन के बाद भी वार्षिक कार्ययोजना एवं टेंडर प्रक्रिया का समयबद्ध निर्धारण न होना। परियोजना की नियमित गॉनिटरिंग एवं समीक्षा तंत्र का अभाव, जिसके कारण कार्य मति पकड़ नहीं पा रहा है।

यह उल्लेखनीय है कि कोसी क्षेत्र पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं, सीमित औद्योगिक विकास एवं आधारभूत संरचना की कमी से जूझता रहा है। कुर्सेला-बिहारीगंज रेल लाइन इस क्षेत्र के लिए केवल एक परिवहन परियोजना नहीं, बल्कि समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास की जीवनरेखा सिद्ध हो सकती है।


अतः आग्रह है कि कुर्सेला-बिहारीगंज नई रेल लाइन परियोजना की उत्व स्तरीय समीक्षा कराई जाए। भूमि अधिग्रहण, टेंडर एवं निर्माण कार्य के लिए स्पष्ट एवं समयबद्ध कार्यसूची निर्धारित की जाए। रेल मंत्रालय एवं बिहार सरकार के बीच विशेष समन्वय समिति गठित की जाए। परियोजना की वर्तमान स्थिति, खर्च की गई राशि एवं संभावित पूर्णता तिथि सार्वजनिक की जाए। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल एवं निर्णायक नेतृत्व महत्वपूर्ण परियोजना को शीघ्र गति प्रदान की जाएगी और कोसी क्षेत्र के लाखों ले वर्षों पुरानी अपेक्षा पूर्ण होगी।

Featured Post

पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को लेकर रक्षा मंत्री से पप्पू यादव की मुलाकात

 बीते दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात के बाद पूर्णिया–दिल्ली हवाई सेवा को 19 से 26 जनवरी तक अकस्मात् ...