जनता कर्फ्यू" के दौरान लोगों के साथ शालीनता से पेश आए पुलिस

*आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया रिपोर्ट कानपुर*
➖➖➖➖➖➖➖🦉
    *_डीजीपी का आदेश_*


*_जनता कर्फ्यू" के दौरान लोगों के साथ शालीनता से पेश आए पुलिस_*



*रविवार सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक "जनता कर्फ्यू" के दौरान पुलिस लोगों को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर इस कर्फ्यू के महत्व के बारे में बताए*


*प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एचसी अवस्थी ने अपने जवानों से रविवार को "जनता कर्फ्यू" के दौरान कहीं पर भीड़ एकत्र होने की स्थिति में लोगों से शालीनता से पेश आने को कहा है। डीजीपी ने शनिवार को सभी क्षेत्रीय, परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को दिये गये निर्देश में कहा कि "जनता कर्फ्यू" के दौरान कहीं भी भीड़ न जुट पाये। लेकिन अगर किसी कारण से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो पूरे धैर्य एवं शालीनता के साथ उनसे अपने घर में रहने की अपील की जाए उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक "जनता कर्फ्यू" के दौरान पुलिस लोगों को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर इस कर्फ्यू के महत्व के बारे में बताए और यह सुनिश्चित करे कि वे अपने-अपने घरों में लौट जायें*


*डीजीपी ने कहा कि पुलिस शनिवार रात से ही व्यापक गश्त शुरू करे, ये गश्त सिर्फ मुख्य रास्तों तक ही सीमित न रहकर शहरों और कस्बों के अन्दर की गलियों, मोहल्लों और दूरदराज के गांवों तक हो, गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को मास्क, ग्लब्स एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाये डीजीपी ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस और चिकित्सा विभाग की टोलियां अत्यधिक चौकसी बनाए रखते हुए लगातार गश्त करती रहे।।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...