लॉक डाउन के चलते, असहाय लोगों की मदद करते दिखे समाज सेवक


लॉक डाउन के चलते, असहाय लोगों की मदद करते दिखे समाज सेवक:



देशभर में लॉक डाउन के बाद सैकड़ों हजारों लोग हैं परेशान। शहरों से अपने घरों को कर रहे हैं लोग पलायन, सरकार कर रही है लोगों की मदद बावजूद इसके कई लोग रह जाते हैं सरकारी मदद से अछूते। ऐसे लोगों की मदद करने निकल पड़े हैं समाज के वह लोग जो इंसान और इंसानियत को सबसे ऊपर रख लोगों की मदद कर रहे हैं।


कई समाज सेवा संस्थाएं प्रशासन से सहायता लेकर लोगों की मदद कर रही हैं लोगों को खाना पानी व अन्य खाने की सामग्री मुहैया करवा रही हैं। राजधानी दिल्ली से सैकड़ों की तादात में लोग पलायन पर मजबूर हैं। सामाजिक संस्थाएं लोगों को यह भी जागरूक कर रही है कि कैसे इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है।



दिल्ली के कई रैन बसेरों में हमने देखा है, की लोगों के पास खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। परंतु लोगों को मास्क और सैनिटाइजर जैसी चीजें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जिसके चलते गुरु तेग बहादुर अस्पताल के बाहर रैन बसेरे में हमने देखा कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रैन बसेरे में रह रहे लोगों को मांस और सैनिटाइजर बांटा।



लोगों से अपील की और उन्हें जागरूक किया कि वह आपस में दूरी बनाए रखें। अपने हाथों को हर थोड़ी थोड़ी देर बाद साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, और मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया मास्क बांटे और अपील की लोगों से कि वह सोशल डिस्पेंसिंग रखें।


रैन बसेरे के लोगों से बातचीत कर पता करा तो लोगों ने बताया कि रैन बसेरे में खाने की अच्छी व्यवस्था है दो टाइम का खाना हमें दिल्ली सरकार द्वारा मोहिया हो रहा है। साथ ही इस विकट परिस्थितियों में कई समाजसेवी संस्थाएं व लोग खाने-पीने वाह मास्क इत्यादि उपलब्ध करवा रहे हैं।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...