मंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कई परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास करने पहुंचे

मंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कई परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास करने पहुंचे


मंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में कई परियोजनाओं का उद्गाटन और शिलान्यास करने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल प्रीति रानी अपने मासूम बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी पर मुस्तैद दिखीं। दरअसल, बच्चे के पिता की परीक्षा थी, इसलिए प्रीति को ही बच्चे को ड्यूटी पर साथ लाना पड़ा। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रीति के काम के जब्जे की तारीफ* *की। प्रीति की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन पहुंचे। यहां उन्होंने 19 परियोजनाओं का उद्गाटन/शिलान्यास करते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा को 2821 करोड़ रुपए की सौगात दी। इस दौरान स्थानीय सांसद महेश शर्मा और औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे। सीएम के नोएडा दौरे के मद्देनजर जो सुरक्षा बल लगाए गए थे उनमें ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में तैनात प्रीति रानी भी शामिल थीं। प्रीति सुबह 6 बजे से वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात थीं। प्रीति से जब पूछा गया कि वह बच्चे को लेकर ड्यूटी क्यों कर रही हैं तो बोलीं कि इसके पिता की आज परीक्षा है। उनके घर पर नहीं होने के कारण मुझे अपने बच्चे को ड्यूटी पर लाना पड़ा। प्रीति ने कहा, ”ड्यूटी भी जरूरी है, इसलिए बच्चे को साथ लेकर आई गईं।”*



Featured Post

विवाद के चलते पति ने पत्नी पर फावड़े से किया हमला! पत्नी की गई जान।

  उत्तरपूर्वी दिल्ली कई बार गृह क्लेश किसी की मौत का कारण भी बन जाते हैं। तमाम बार हमने कई ऐसी खबरें भी सुनी देखी और पढ़ी है। की क्रोध में आ...