मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सैनिटाइजर नहीं है उपलब्ध


• कितनी मुस्तैदी से भारत में हो रहा है करोनावायरस से लड़ने का काम?


• मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सैनिटाइजर नहीं है उपलब्ध।


• गुरु तेग बहादुर अस्पताल  के आसपास के सभी मेडिकल स्टोर्स मे नहीं है सैनिटाइजर और मास्क मौजूद।



विश्व भर में कोरोना वायरस के चलते जो भी परिस्थिति आज देखने को मिल रही हैं उसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टर निभाते नजर आ रहे हैं। कई देशों में देखने को मिला है की इलाज करते करते डॉक्टर भी बीमार हो गए या कई डॉक्टर ने अपनी जान भी गवाई ।


इस सबके चलते जो मूलभूत मेडिकल संबंधित चीजें जनता के पास होनी चाहिए थी वह नहीं है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली सरकार द्वारा चालित अस्पताल है। जिसमें प्रतिदिन 7000 से 8000 मरीज अपना इलाज कराते हैं। अस्पताल के आसपास कई सारे मेडिकल स्टोर भी हैं जहां पर तमाम तरह की दवाई उपलब्ध होती है।


जहां सरकार का यह दावा है की देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली का एक सच यह भी है की मेडिकल स्टोर्स में मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। मेडिकल स्टोर्स के मालिकों ने बताया की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसके कारण उनके पास मास्क उपलब्ध नहीं है। वहीं सरकार द्वारा यह कहा जा रहा है कि किसी तरह की कोई सप्लाई नहीं रुकी है।


देखने वाली बात यह होगी जब जनता पैसे खर्च कर के मास्क सैनिटाइजर नहीं ले पा रहे हैं। तो सरकार इस समस्या से कैसे निपटेगी? और सप्लाई को लेकर क्या करेगी? या फिर मौजूदा मेडिकल स्टोर्स अगर मास्क और सैनिटाइजर सस्ते दामों पर नहीं बेच रहे है तो क्या उन पर कार्रवाई होगी?


अब देखना यह है कि या तो सप्लाई में दिक्कत है, जिसके चलते मेडिकल स्टोर्स पर मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है। या फिर ज्यादा मुनाफा कमाने की वजह से मेडिकल स्टोर सैनिटाइजर और मास्क नहीं बेच रहे हैं।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...