पैंतरों की इंतहा: अब निर्भया के गुनाहगार विनय ने चली ये चाल

*रेप के सबसे बड़े हत्यारे हैं।*
*आशू। यादव की कलम कानपुर से।*🦉🦉🦉


*पैंतरों की इंतहा: अब निर्भया के गुनाहगार विनय ने चली ये चाल….. फांसी की सजा को…*
*नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चार दोषियों नए-नए*



  *नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चार दोषियों नए-नए पैंतरे चलने रहे हैं। जैसे-जैसे चारों दोषियों के फांसी का दिन करीब आ रहा है, वैसे ही निर्भया के गुनाहगार कोई ना कोई चाल जरूर चल रहे हैं। जिससे उनकी फांसी रूक जाए। अब विनय शर्मा ने फांसी की सजा उम्रकैद में बदलने की मांग की […]*
    *नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप केस के चार दोषियों नए-नए पैंतरे चलने रहे हैं। जैसे-जैसे चारों दोषियों के फांसी का दिन करीब आ रहा है, वैसे ही निर्भया के गुनाहगार कोई ना कोई चाल जरूर चल रहे हैं। जिससे उनकी फांसी रूक जाए।*
<_____________________>
*अब विनय शर्मा ने फांसी की सजा उम्रकैद में बदलने की मांग की है। इसके लिए दोषी के वकील एपी सिंह उपराज्यपाल अनिल बैजल के समक्ष अर्जी दाखिल की है। जाहिर है दिल्ली की एक अदालत ने चारों दोषियों को 20 मार्च को फांसी पर चढ़ाने का आदेश दिया है.*


*बता दें, इससे पहले दोषी पवन गुप्ता ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी। जिसे बाद में खारिज कर दी गई।*
<___________________>


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...