प्यार में धोखा मिलने के बाद प्रेमी ने लगाई खुद को आग

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़।*
       *आशू यादव की कलम कानपुर से खास रिपोर्ट उत्तर प्रदेश, कानपुर*
     
*प्रेमी को पता चला कि प्रेमिका को हो गया किसी और से प्यार, तो प्रेमी ने किया ऐसा, जानकर रह जाओगे दंग ?*



      *चंडीगढ़। हॉस्पिटल में भर्ती 22 साल का एक युवक एक लड़की से प्यार करता था। प्रेमिका धीरे-धीरे इसे इग्नोर करने लगी। तो प्रेमी को शक हुआ। जब उसने पड़ताल की, तो मालूम चला कि प्रेमिका किसी और से प्यार करने लगी है। यह जानकर प्रेमी को गहरा सदमा लगा। उसने आखिरी बार प्रेमिका को मिलने के लिए राजी किया। प्रेमिका कंपनी बाग पार्क में उससे मिलने पहुंची। जहाँ प्रेमी ने प्रेमिका को समझाने-बुझाने की कोशिश की। लेकिन प्रेमिका का मन पूरी तरह बदल चुका था। जब प्रेमी उसे मनाने में नाकाम रहा, तो प्रेमी को गुस्सा आ गया ओर उसने प्रेमिका के सामने ही शीशी से पेट्रोल निकाला और खुद पर उड़ेल लिया। इससे पहले कि प्रेमिका उसे समझा पाती, प्रेमी ने खुद को आग लगा ली। युवक को आग में घिरा देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रेमिका वहां से खिसक गई। लोगों ने जैसे-तैसे उसकी आग बुझाई और हॉस्पिटल में भर्ती कराया। साहिब सिंह ओला कैब चलाता है। अभी वह चंडीगढ़ के सेक्टर-5 में किराए से रहता है। कुछ साल पहले कैब में सफर के दौरान युवती से उसके संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। हालांकि सालभर पहले युवती उसे दूर रहने लगी थी। हालांकि वो फोन पर बराबर टच में थी। साहिब कई दिनों से प्रेमिका से मिलना चाहता था। आखिरकार अमृतसर में मिलना तय हुआ। बुधवार दोपहर प्रेमिका आखिरी बार मिलने आई थी। प्रेमी 50 प्रतिशत झुलसा हुआ है। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि साहिब सिंह पहले से ही सुसाइड करने की तैयारी से आया था। इसलिए वो शीशी में पेट्रोल लेकर आया था।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...