रेप के मामलों के चलते बदनाम जिले में एक और सनसनीखेज घटना

*आशू यादव की कलम*
   *मेरी कलम में बूंद बूंद की मेहनत है। मैं पत्रकार। पैसे लेकर बिकने वाला नहीं हूं।*
  


*रेप के मामलों के चलते बदनाम जिले में एक और सनसनीखेज घटना-*



*मासूम के साथ रेप कर गला घोंटा दरिंदे ने, अस्पताल में हुई मृत्यु*
*घटनास्थल की निरीक्षण करती पुलिस एवं गांव पहुंचे अधिकारी* 👆


*मुख्यमंत्री घटना पर गंभीर: परिवारीजन नहीं कर रहे थे बालिका का अंतिम संस्कार, अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से मनाया*


*प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- यूपी में बच्चों के साथ अपराध बढ़े, आखिर कब तक ऐसे चलेगा‌ ?*


*लखनऊ।* *राजधानी का *पड़ोसी जिला उन्नाव दिन पर दिन रेप की घटनाओं को लेकर बदनाम होता जा रहा है ‌ताजा मामले में उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव में होली वाले दिन नौ वर्षीय बच्ची को खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया गया, बाद में अस्पताल में उसकी मौत होने से सनसनी फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी* *सुनिश्चित किए जाने के निर्देश *देते हुए कहा है कि परिवार की पूरी मदद की जाएगी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं *कि पाॅक्सो एक्ट के मुकदमों के *निस्तारण हेतु नए कोर्ट के गठन के कार्य में तेजी लाई जाए। पाॅक्सो एक्ट के मामलों की हर *हफ्ते समीक्षा की जाए और *जिला स्तर पर माॅनिटरिंग सेल की नियमित रूप से बैठकें की जाएं।*
*बिहार थाना क्षेत्र के इस गांव में* *होली वाले दिन कक्षा तीन की नौ वर्षीय छात्रा के साथ आरोपित ने रेप करने करने के बाद उसका गला दबा दिया तथा उसे मृत समझकर खेत में छोड़कर फरार हो गया। बच्ची की बुधवार को कानपुर के हैलेट अस्पताल में *उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस सनसनीखेज मामले की सूचना मिलने पर एसपी विक्रांत वीर एवं सीओ बीघापुर अंजनी राय ने फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एडीजी जोन *एसएन सांवत तथा आईजी रेंज एसके भगत भी गांव पहुंचे और मृतका के परिवारीजनों से बात कर उन्हे सांत्वना देते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया। लापरवाही *बरतने में चौकी इंचार्ज पाटन को *लाइन हाजिर कर दिया गया है।*
*गांव में व्याप्त तनाव को देखते* *हुए पीएसी तैनात की गई है। रेपिस्ट/हत्यारे की गिरफ्तारी न होने से परिवार के लोगों ने बच्ची* *के शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया, जिस पर अधिकारियों ने आज दिन में एक बार फिर गांव पहुंचकर उन्हे जल्द सख्त कार्रवाई एवं 10 लाख का मुआवजा दिलाने जाने का आश्वासन देकर मनाया। इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है कि यूपी में भाजपा की सरकार में बच्चों के साथ अपराध की सबसे ज्यादा घटनाएं घटी हैं। क्या सरकार पर इन घटनाओं का कोई असर नहीं पड़ता है ? नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इलाज के दौरान वो नहीं रही। आखिर कब तक ऐसे चलेगा‌।*


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...