शुक्र है, कोई मुसलमान बैंक से लोन लेकर नहीं भागा, वरना गोदी मीडिया इसे ‘लोन जेहाद’ बता चुकी होती : उदित राज

शुक्र है, कोई मुसलमान बैंक से लोन लेकर नहीं भागा, वरना गोदी मीडिया इसे ‘लोन जेहाद’ बता चुकी होती : उदित राज



14/03/2020 m rizwan




ज़ी न्यूज़ द्वारा 11 मार्च को ‘जेहाद’ को लेकर किए गए एक भड़काऊ शो पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। अब कांग्रेस नेता उदित राज ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए चैनल पर ज़ोरदार कटाक्ष किया है।


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “शुक्र है, कोई मुसलमान बैंक से लोन लेकर नहीं भागा, ऐसा होता तो गोदी मीडिया इसे “लोन जेहाद” बता चुकी होती” ।


दरअसल, ज़ी न्यूज़ ने 11 मार्च को अपने प्राइम शो ‘DNA’ में ख़ुद से बनाए एक शब्द ‘ज़ीमन जेहाद’ पर चर्चा की थी। इस दौरान शो के एंकर सुधीर चौधरी ने दर्शकों को ये समझाने की कोशिश की थी कि दुनिया में कितने तरह के जेहाद हैं, जिससे सतर्क रहने की ज़रूरत है।


उन्होंने शो में दावा किया था कि भारत में लव जेहाद की तरह ही ज़मीन जेहाद भी हो रहा है। सुधीर ने बताया कि जम्मू कश्मीर में किस तरह से इस ज़मीन जेहाद को अंजाम दिया गया। उन्होंने दावा किया कि रोशनी एक्ट नाम के एक कानून के तहत सरकारी ज़मीनों पर अवैध कब्ज़ा करने वाले मुसलमानों को ही ज़मीन का असली मालिक बना दिया गया।


एंकर ने दावा किया कि इसी जेहाद के दम पर पाकिस्तान भारत को तोड़ने का सपना देख रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि चैनल ने ये भड़काऊ शो ऐसे समय में किया जब कुछ ही दिनों पहले भड़काऊ बयानों के चलते दिल्ली को सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से गुजरना पड़ा।


आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस हिंसा में 53 लोगों की जान गई और हजारों लोगों को बेघर हो गए। क्या चैनल इस तरह के भड़काऊ शो कर देश में नफ़रत की और आग भड़काना चाहता है?



Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...