दिल्ली हिंसा: AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर UAPA के तहत केस दर्ज

➖➖➖➖➖➖➖
*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*दिल्ली हिंसा: AAP के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर UAPA के तहत केस दर्ज*


*आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन पर UAPA के तहत केस दर्ज हुआ है. ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था. आप के पूर्व पार्षद पर IB के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था.*



*ताहिर हुसैन के घर की छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम मिला था. आरोप है कि यहां से भी पत्थरबाजी की गई थी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ उपद्रवी एक मकान की छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे थे. पुलिस ने इस मकान को बाद में सील कर दिया था.*


*उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी महीने में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हिंसा भड़की थी. मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावलनगर में सबसे ज्यादा हिंसा देखी गई थी. ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने का आरोप है. हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर पर हत्या का भी आरोप लगाया था. ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके. हालांंकि ताहिर इससे इनकार करते रहे हैं.*


*गिरफ्तारी से पहले ताहिर हुसैन ने आजतक से बातचीत में खुद को बेगुनाह बताया था. ताहिर हुसैन ने खुद पर लगे आरोपों पर कहा कि 24 फरवरी को मैं पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में अपने परिवार के साथ वहां से निकल गया था. उसके बाद मेरा उस बिल्डिंग से कोई मतलब नहीं है. 25 फरवरी की शाम को यह वारदात हुई है.*


Featured Post

जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस?

 जहॉं जहॉं पँहुचे इमरान प्रतापगढ़ी वहॉं वहॉं जीती कॉंग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी का जादू वोटरों पर सर चढ़के बोला,ओवैसी धराशाई नई दिल्ली।  मुंबई म...