दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने दाखिल की जमानत याचिका, पुलिस के पास नहीं है ठोस सबूत*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



_*दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन ने दाखिल की जमानत याचिका, कहा- मैं निर्दोष हूं, पुलिस के पास नहीं ठोस सबूत*_



_*दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में CAA के खिलाफ हुई हिंसा और IB कर्मी अंकित शर्मा की हत्या मामले के आरोपी ताहिर हुसैन ने जमानत याचिका दाखिल की है. आम आदमी पार्टी से निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है.*_


_*ताहिर हुसैन पर दिल्ली में दंगा भड़काने का भी आरोप है. अपनी जमानत याचिका में ताहिर हुसैन ने कहा है कि वो निर्दोष है, हिंसा में उसका हाथ नहीं है और पुलिस के पास उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं. पुलिस उसे गलत तरीके से फंसा रही है.*_


_*आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन को क‌ई दिनों तक फरार रहने के बाद दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया था और हाल ही में ताहिर के खिलाफ UAPA की धाराएं भी लगाई थी.*_


_*ये है आरोप*_


_*दिल्ली हिंसा के दौरान 25 फरवरी को अंकित शर्मा गायब हुए थे. परिवार के मुताबिक वे दफ्तर से आकर बाहर लोगों को समझाने गए थे. तभी ताहिर हुसैन के घर के बाहर भीड़ ने उन्हें पकड़ कर पीटा और चाकुओं से हमला किया. इसके बाद उन्हें ताहिर के घर के अंदर ले जाकर भी मारा गया.*_


_*पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ये हुआ था खुलासा*_


_*दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में मारे गए इंटेलिजेंस ब्योरो (IB) के अफसर अंकित शर्मा (Ankit Sharma) की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के पूरे शरीर पर 51 चोट के निशान मिले, जिसमें से 12 चाकू से गोदने के निशान थे.*_


_*रिपोर्ट के मुताबिक अंकित के शरीर पर जो 33 चोट के निशान मिले, उनकी जांच में सामने आया है कि हिंसा के दौरान अंकित के सिर और शरीर पर भारी ऑब्जेक्ट जैसे रॉड और डंडों से हमला किया गया था. इससे अलग अंकित की जांघ और कंधों पर ज्यादातर लाल, नीले और पर्पल कलर के मार्क भी मिले थे.


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...