दिल्ली में एक बार फिर दिखा भीड़ का इंसाफ, चोरी के आरोपी युवक को किया अधमरा

दिल्ली में एक बार फिर दिखा भीड़ का इंसाफ, चोरी के आरोपी को ख़म्बे से बांधकर, पीट पीट कर लहूलुहान कर किया अधमरा।


मंगोल पूरी, दिल्ली



लॉक डाउन के बीच देश की राजधानी दिल्ली में भीड़ के खुद इंसाफ़ करने की घटना सामने आई है। ताज़ा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोल पूरी इलाके का है जहां एक युवक की चोरी के आरोप में पब्लिक ने बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी। लोगो ने युवक को खम्बे से बांधकर युवक को तब तक पीटा जब तक कि वो लहूलुहान होकर अधमरा नही हो गया है। इतने पर भी जब भीड़ का मन नही भरा तो लोगो ने उसकी वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद ये खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। पर इस बीच स्थानीय पुलिस को वारदात की जगह और चश्मदीद को ढूढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।



घटन बीते वीरवार सुबह तड़के की है। और वायरल फ़ोटो और वीडियो में युवक की हालात काफी खराब दिख रही है और लोग उसे तब तक मरते रहे भी जब तक वो अधमरा नही हो गया। हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस युवक को चोरी के आरोप में पब्लिक ने इतनी बेरहमी से पीटा था दरअसल वो घटनास्थल पर खड़ी किसी बाइक में से पेट्रोल निकालने की कोशिश कर था। जिसे किसी ने देख लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की गई। वहीं जब मीडिया ने इस खबर पर जिले के कप्तान से इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। लेकिन आखिर क्यों पुलिस और कानून होने के बाद भी न जाने भीड़ क्यों कानून को अपने हाथों में लेकर खुद इंसाफ करने लग जाती है। जो काफी गंभीर है।


बाइट ;- चश्मदीद, स्थानीय युवक
 
मीडिया में खबर आने के बाद मंगोल पूरी थाना पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बताया है कि पूरी जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। और विभन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन हैरानी की बात ऐसी घटना ऐसे समय मे हुई है जब दिल्ली को किले में तब्दील किया हुआ है और चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...