दो पक्षो मे हुआ विवाद एक जिंदा कारतुस बरामद पुलिस ने संभाला मोर्चा

*कानपुर ब्रेकिगं*


*सी-18 खपरा मोहाल मे दो पक्षो मे हुआ विवाद एक जिंदा कारतुस बरामद पुलिस ने संभाला मोर्चा* 


*24/04/2020*मो रिजवान*




*एक पक्ष शाहनवाज  उर्फ शानू ने बताया कि आज सुबह उनके पड़ोसी लतीफ उर्फ मुन्ना से अपने*  *घर मे पानी आने को लेकर शिकायत कर रहे थे उसी बीच लतीफ के लड़के कैफ जैद शफीक वशीक मैसेरे भाई कुर्सीद फरीद ने पानी ऐसे बहगा कहकर शानू और उसके भाई पर हमला कर दिया फिर मोहल्ले वालों ने बीच बचाव करके समझौता करा दिया फिर शाम को लतीफ उर्फ मुन्ना का लड़का शफीक जो अपराधी किस्म का है शानू ने आरोप लगाया  कि उसने देशी कट्टे से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया पर फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज जैदान सिंह ने पुलिस फोर्स  के साथ मौके पर पहुँच कर बड़ी वारदात को अंजाम देने से बचा लिया और हमलावर शफीक मौके से भाग निकला शानू ने चौकी इंचार्ज को अपनी आपबीती  बताकर मौके पर वहा पड़ा जिंदा कारतुस दिखाकर बरामद कराकर लिखित सूचना दी और चौकी इंचार्ज जैदान सिंह ने आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया और बड़ी वारदात होने से बचा लिया!*



*ये जानकारी मौके पर मौजूद पहला पक्ष शानू ने दी जबकि दूसरा पक्ष  मौके पर नहीं मिला ।*


*फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज जैदान सिंह से पूछने पर उन्होंने ने जानकारी दी जो  जिदा कारतुस मिला है वो अभी पता नही चला है कहा से आया या किसी दो की लड़ाई मे तीसरे ने फायदा उठाकर फेंक दिया होगा ये भी हो सकता है फिलहाल ये पता नही चला जिंदा कारतुस कहा से आया ।*


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...