एस पी ट्राफिक के साथ समाजसेवियों ने कि समाज सेवा

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB BEAURO CHIEF कानपुर*



 


*जरूरतमन्द परिवारो की मदद*


*एस पी ट्राफिक के साथ समाजसेवियों ने सेवा भाव किया*


*लोगों लोगों को मिला राशन*


*सोशल डिस्टेंसिंग पर एस पी ट्राफिक का जोर* 


*मीडिया से जुड़े लोग भी इस मुहिम का हिस्सा बनें* 


*कानपुर* :- *कुम्हार मण्डी रेल* *बाजार मे समाजसेवियों ने एस पी ट्रैफिक सुशील कुमार के साथ इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीवल तिवारी व राज कुमार रावत, टी आई राजवीर सिंह की मौजूदगी में आटा चावल दाल सब्जियो के 500 पैकेट बाटे। राशन पा कर* *लोगो के चेहरे खिल गये।


*जरूरत के समय हमेशा तत्पर रहने वाले LIU अधिकारी संजीव दीक्षित ने सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए लाईन लगवा कर राशन सामग्री* *का वितरण कराया। राशन सामग्री बांटने आये गुलशन आनन्द,  प्रेम आनन्द ,कृष्ण आनन्द ,उदित ,कुणाल , प्राची आनन्द, ब्रजेश दीक्षित, श्रवण* *गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, अनुराधा दीक्षित, विकास दीक्षित, मुबीर मालिक कृष्णा वर्मा आदि ने एस पी ट्रैफिक सुशील कुमार, इंस्पेक्टर राजवीर सिह, संजीव दीक्षित दधीवल तिवारी राजकुमार रावत सहित अन्य जागरूक नागरिक मौजूद रहे*


Featured Post

एचपीके मीडिया के सीईओ हंटर प्रिंस खालिद ने मानव कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग की वकालत की

 एचपीके मीडिया के सीईओ और संस्थापक हंटर प्रिंस खालिद डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। क्षेत्र में अपने व्यापक ज्ञान और अन...