हरियाणा: जमातियों के ख़िलाफ़ झूठी अफ़वाह फैलाने वाले प्रतीक भारद्वाज को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

हरियाणा: जमातियों के ख़िलाफ़ झूठी अफ़वाह फैलाने वाले प्रतीक भारद्वाज को पुलिस ने किया गिरफ़्तार


15/04/2020  M RIZWAN 



कोरोना संक्रमण को जमातियों से जोड़कर झूठी अफ़वाह फैलाने वालों के ख़िलाफ़ अब सख़्त कार्रवाई की जा रही है। ताज़ा मामला हरियाणा के यमुनानगर में देखने को मिला। यहां पुलिस ने उस शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया है, जिसने दो कोरोना संक्रमित जमातियों के अस्पताल से भागने की झूठी अफ़वाह फैलाई थी।


गिरफ़्तार किए गए शख़्स का नाम प्रतीक भारद्वाज है। उसने हाल ही में अपनी फेसबुक पोस्ट के ज़रिए ये अफ़वाह फैलाई थी अस्पताल में रखे गए दो कोरोना संक्रमित मरीज़ भाग गए हैं। इस अफ़वाह के बाद ज़िले में हड़कंप मच गया था और लोगों ने सोशल मीडिया पर जमातियों के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया था।


इस गिरफ्तारी की जानकारी यमुनानगर पुलिस ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, “जिला यमुनानगर में दो कोरोना संक्रमित तबलीगी के हॉस्पिटल से भागने की झूठी पोस्ट को फेसबुक पर डालने पर आरोपी प्रतीक भारद्वाज गिरफ्तार”।


Yamunanagar Police@police_ynr


जिला यमुनानगर में दो कोरोना संक्रमित तबलीगी के हॉस्पिटल से भागने की झूठी पोस्ट को फेसबुक पर डालने पर आरोपी प्रतीक भारद्वाज गिरफ्तार।


6,508


9:33 AM - Apr 14, 2020 · Yamunanagar, India


Twitter Ads info and privacy


3,078 people are talking about this


बता दें कि यमुनानगर में ज़्यादातर जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। यहां तक कि कोरोना पॉजिटिव शख़्स के साथ जमात में गए सभी 14 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। वहीं ममीदी में शनिवार को जिन दो जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उनके रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई। यानी उनमें अब कोरोना वायरस नहीं है।


हालांकि फिलहाल तीसरी बार उनके सैंपल मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद ही पूरी स्थिति साफ़ होगी। जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विजय दहिया ने बताया अगर तीसरी बार भेजेंगे सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो यह क्लियर हो जाएगा कि इन्हें कोरोना नहीं है और इनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी।


इसके साथ ही इन दोनों पेशेंट के परिवार और आसपास के अन्य लोगों में भी कोई सिस्टम नहीं मिले हैं फिर भी हमने कुछ के सैंपल कर आए हैं। सोमवार को सभी रिपोर्ट निगेटिव हैं।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...