लाॅकडाउन में गोलियों की धांय-धांय से गूंज उठा इलाका

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖



*लाॅकडाउन में गोलियों की धांय-धांय से गूंज उठा इलाका…*


*घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एसएसपी* 👆


*लखनऊ/बरेली।* कोरोना *महामारी के चलते पूरे देश में लागू लाॅकडाउन के चलते इन दिनों लगभग पूरे देश की पुलिस सड़कों पर है, लेकिन ऐसे में भी लोग दुश्मनी निकालने से बाज *नहीं आ रहे हैं। यूपी के बरेली में *रंजिश के चलते रिटायर्ड फौजी ने अपने विरोधी भाजपा नेता का *गोली मारकर भेजा उड़ा दिया।*


*बरेली में कल रात रिटायर्ड फौजी व उसके साथियों ने भाजपा नेता* *को तब तक गोलियां मारीं जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया।* *मारे गए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष यूनुस अहमद उर्फ डंपी के परिजनों के अनुसार जमीन संबंधी विवाद को लेकर डंपी की रिटायर्ड फौजी सिराजुद्दीन उसके भाई ईमामुद्दीन से रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर 2 साल पहले इन लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। 


कल रात जब यूनुस अहमद उर्फ डंपी घर के बाहर बैठे हुए थे तभी सिराजुद्दीन, ईमामुद्दीन अपने साथी आसिफ व एक अज्ञात युवक के साथ आए आये। इनके हाथों में पिस्टल, रायफल, रिवाल्वर और तमंचा था उन लोगों ने यूनुस अहमद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे उनका भेजा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


*इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार, एसपी (सिटी), सीओ व* *कई थानों की पुलिस व डाॅग स्कावयड लेकर मौके पर जा पहुंचे। इंस्पेक्टर बारादरी नरेश त्यागी के अनुसार फरीदपुर के ऊंचा गांव निवासी डंपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ सुपरसिटी कालोनी में रहते थे। घटना के समय डंपी पहली पत्नी के घर एजाज नगर गए थे, वहीं उनकी हत्या कर दी गई। एसएसपी ने कहा है कि आरोपी हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...