तबलीगी जमात से जुड़ी फर्जी खबरें छापने पर दिव्य भास्कर को कानूनी नोटिस

तबलीगी जमात से जुड़ी फर्जी खबरें छापने पर दिव्य भास्कर को कानूनी नोटिस


15/04/2020  M RIZWAN 



निज़ामुद्दीन मरकज मामले के सामने आने के बाद देश भर में मीडिया के एक हिस्से ने बड़े पैमाने पर फर्जी और नफरत फैलाने वाली खबरे चलाई। ऐसे में अब इन मीडिया हाउस को कानूनी नोटिस भेजे जा रहे है।


ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। जहां वेलफेर सोसायटी के महासचिव मुस्ताक गुलीवाला ने अपने वकील रफीक लोखंडवाला के माध्यम से मुसलमानों के खिलाफ लगातार नफरत फैलाने के आरोपो के चलते अखबार दिव्य भास्कर के खिलाफ़ कानूनी नोटिस भेजा है।


 


नोटिस में अखबार पर मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ, घृणात्मक और फर्जी खबर प्रकाशित की गई। जिससे मुस्लिमों की छवि कू नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही कहा गया कि इन खबरों से मुस्लिमों के खिलाफ हालात बिगड़े। नोटिस में इन खबरों से जुड़े साक्ष्यों की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि कई मीडिया हाउस ने इन खबरों को झूठा पाया है।नोटिस में अखबार से माफी की मांग की गई। माफीनामा  प्रकाशित नहीं करने पर परिणाम भुगतने की जिम्मेदारी दी गई।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...