लॉकडाउन के पालन के नाम पर कानपुर में पुलिस की गुंडई*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
           
*लॉकडाउन के पालन के नाम पर कानपुर में पुलिस की गुंडई*


*पनकी SO विनोद सिंह की कायराना हरकत-*


*पूजा करने जा रहे व्यक्ति के साथ अभद्रता, वापस करने के बजाय, पूजापात्र में जल उड़ेला,प्रताड़ित किया...*


*नियम तोड़ने पर SO ने घर वापस नहीं भेजा,खाकी की हनक दिखाई..*


*निंदनीय!!*



*कानपुर पुलिस की अनोखी सजा, बुजुर्ग भक्त को सजा देते थानेदार का वीडियो वायरल*



*कानपुर- लॉक डाउन का उलंघन करने वाला जरूर दंडनीय है लेकिन अपने घर के पास एक मैदान में बना पीपल के पेड़ पर फूल व जल चढ़ाने  जा रहे एक  बुजुर्ग को पनकी पुलिस के थानेदार ने जो सजा दी है उससे देख कर हर कोई हैरान है  यह वीडियो वायरल सोशल साइट पर हो रहा है अगर सुनसान जगह पर चारो ओर कोई नही है जो इस वीडियो में दिख रहा है पनकी सब्जी मंडी  के पास एक पीपल का पेड़ व निर्माणाधीन मंदिर जो कि अभी कार्य चल रहा है एक बुजुर्ग  जो कि हाथो में फूल की थाली हाथो में जल चढ़ाने का लोटा लिए था उसको जमीन पर बैठकर चलने की सजा दी गयी और उससे कहा गया कि बोलो ब्रह्मदेव की जय बोलते हुए ऐसे ही जाओ पेड़ तक एक बुजुर्ग को यह कि तरह लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया  जाए उसकी पनकी थानेदार विनोद सिंह ने नई थेरपी अपनाई है।*


*वही कानपुर क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर अजय कुमार की माने  तो पनकी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ उसकी जांच कराई जा रही है  हालांकि पनकी थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने इसे लॉक डाउन का उलंघन बताया है मामले की जांच कर कार्यवाही की बात की है।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...