मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन उल्लंघन रोकने पर पुलिस पर हमला      

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB BEAURO CHIEF कानपुर*✒️
➖➖➖➖➖➖➖


 मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन उल्लंघन रोकने पर पुलिस पर हमला
 


*कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए पीएम मोदी को 14 अप्रैल तक देशव्यापी लॉकडाउन लगाना पड़ा. प्रधानमंत्री लगातार लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. वहीं इस अपील का लोगों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है. कुछ आसामाजिक और मानवता के दुश्मन तत्व अपनी तो जान संकट में डाल ही रहे साथ ही साथ दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. इसी बीच यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से बेहद* *अमानवीय मामला सामने आ रहा है. यहां लॉकडाउन के दौरान घूमने से मना करने पर पुलिस टीम पर कातिलाना हमला बोल दिया जिससे दारोगा औऱ सिपाही घायल हो गए हैं.*


    *यह पूरा मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना गांव के करहेड़ा मार्ग का बताया जा रहा है. यहां अनुसूचित जाति की बस्ती मे करीब डेढ़ हजार लोग रहते हैं. बुधवार शाम लॉकडाउन का पालन कराने के लिए एसआई लेखराज सिंह व कांस्टेबल रवि गश्त पर निकले थे. इस दौरान उन्होने घरों से बाहर खड़े लोगों को घर के भीतर जाने को कहा तो अराजक तत्वों की भीड़ ने दारोगा व सिपाही पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं. हालत गंभीर होने पर एसआई लेखराज सिंह को मेरठ रेफर कर दिया गया है.*


*घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जानते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. एसएसपी के अनुसार पूरी घटना में गांव के ही एक पूर्व प्रधान का नाम सामने आ रहा है. सूचना मिली है कि पूर्व प्रधान ने गांव के ही कुछ लोगों को साथ में लेकर पुलिस पर हमला किया है. पुलिस ने मौक़ा ए वारदात से एक ग्राम प्रधान समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है, इन तीनों पर भीड़ को उकसा कर मारपीट कराने का आरोप है.*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...