पुलिस सख्ती से करवा रही है लॉक डाउन का पालन, दो फर्जी पत्रकार भी गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश कानपुर:
लॉक डाउन के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस है एक्शन में। लॉक डाउन का पालन ना करने वालों पर हो रही है सकती। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में रेल बाजार थाने के अंतर्गत फेथफुल गंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार से हुई खास वार्ता में चौकी क्षेत्र में कैसे हो रहा है लॉक डाउन का पालन पर खास बातचीत।



फेथफूल गंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया क्षेत्र में लॉक डाउन का पूर्णता से पालन कराया जा रहा है। बैरी गेटिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी भी गाड़ी को बिना चैक किए नहीं आने जाने दे रहे। चार पहिया वाहन या फिर दो पहिया वाहन पूर्ण रूप से चेक किए जा रहे हैं व यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है की कोई फालतू सड़क पर घूमता ना पाया जाए। 



 


हालांकि कई बार ऐसा देखने को मिला है की दो पहिया वाहन पर आते जाते दिखे, जिसके बाद उनको रोक उनको समझा कर भेज दिया जाता है। परंतु गाड़ी पर सवार दो में से एक को गाड़ी पर और एक को पैदल भेजा जाता है। जिससे उनको यह एहसास हो कि उन्होंने लॉक डाउन का पालन ना करके समाज के लिए बुरा किया है। यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि केवल दवाइयां या खाने पीने की गाड़ियां ही क्षेत्र में आवाजाही करें।


हाल ही में यह भी देखने को मिल रहा है कि सड़क पर आवाजाही के लिए कुछ ऐसे लोग भी हिरासत में लिए गए हैं जो खुद को पत्रकार बता कर आवाजाही कर रहे थे। हाल ही में कानपुर शहर के अंदर दो फर्जी पत्रकारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि इस तरह के फर्जी पत्रकार व एसेंशियल सर्विस वाले फर्जीवाड़ा कर इधर-उधर ना घूमे।


रेल बाजार थाना प्रभारी ददहीबल तिवारी अच्छे स्वभाव के कारण थाने के सह पुलिसकर्मी भी सक्रिय होकर क्षेत्रों में उतरे हुए हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है तेज धूप के अंदर भी जनता की सेवा में लगे हैं, तो थोड़ा सहयोग हम जनता से भी चाहते हैं कि लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें, और प्रशासन की लॉक डाउन की व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें।


फर्जी पत्रकारों के संदर्भ में एंटी करप्शन इंडिया संपादक अतहर हुसैन द्वारा नगर के अधिकारियों को फर्सी पत्रकारों को लेकर अवगत करवाया जाएगा व उन पर कड़ी कार्यवाही करवाई जाएगी। फर्जी पत्रकारों के चलते जो लीगल पत्रकार है उनकी छवि भी धूमिल हो रही है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...