संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद को लगाई आग

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*




*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खुद को लगाई आग, क्या हो सकता कारण? देखिए*


*कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र के सागरपुरी में किराये पर रहने वाले अधेड़ उम्र के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक की हालत नाजुक बताते हुए उसे हैलट अस्पताल भेज दिया।*


*जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के राजापुर गाँव निवासी बबलू यादव(32) राजमिस्त्री का काम करता था, जोकि कुछ महीने से कानपुर में काम कर रहा था और बिधनू थाने के सागरपुरी निकट सुंदर नगर में किराए पर रहता था। बुधवार दोपहर युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को आग लगा ली। आसपास के लोगों द्वारा आग लगने की सूचना देने पर सेन पुलिस मौके पर पहुँची और हालत नाजुक बताते हुए उपचार हेतु उसे हैलट अस्पताल भेज दिया गया। जहाँ चौकी के पुलिसकर्मी यशीन खान द्वारा उस युवक को उपचार हेतु हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोपहर करीब 2:00 बजे इलाज के दौरान डॉक्टर ने  युवक को मृत घोषित कर दिया।*


*सूचना पर पहुँचे कुलीबाजार निवासी मकान मालिक शिवकुमार ने बताया कि युवक राजमिस्त्री का काम करता था और लॉकडाउन के चलते अपने गाँव न जाकर सागरपुरी स्थित उनके मकान में किराए पर रहता था। चौकी प्रभारी सुभाषचंद्र यादव के मुताबिक घटना स्थल पर रुपयों के कुछ नोट और सिक्के पड़े हुए थे, जिससे यह* *प्रतीत होता है कि युवक ने भूख के कारण आग नहीं लगाई है। शायद लॉक डाउन के चलते मानसिक तनाव में आने के कारण युवक ने खुद को आग लगाई है। शरीर का अधिकतर हिस्सा जल चुका था, जिस कारण  हैलट अस्पताल में करीब 2 बजे इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।*


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...