यूपी में लॉक डाउन उल्लंघन पर हुई कार्यवाही दिये गये सख्त निर्देश

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️


 


*ऑपरेशन लॉक डाउन, उल्लंघन पर हुई कार्यवाही दिये गये सख्त निर्देश*– *आज* *दिनांक* *09.04.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति द्वारा मय भारी पुलिस बल के कोविड-19 के द्रष्टिगत जनपद में ऑपरेशन लॉकडाउन के तहत भ्रमण कर नगर की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा लोगों से लॉक डाउन का पालन करने व घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई कहा गया कि बहुत ही अपरिहार्य स्थिति में ही घर से बाहर निकले बुजुर्गो व बच्चों को किसी भी दशा में बाहर बिल्कुल न निकलने दे, सभी लोगो को मास्क लगाये जाने, क्रेताओ/विक्रेताओं व आम जनमानस को हिदायत दी गई कि मास्क लगाना अति आवश्यक है। मार्केट,मण्डी व सम्भावित स्थानो पर एकत्रित न हो न ही भीड़ लगने दे, कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने का विशेष ध्यान दे ।*
        *ऑपरेशन लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने पर औरैया पुलिस द्वारा 10 दो पहिया वाहन सीज किये गये, 40 वाहनों  का चालान कर 500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन करने पर 125 लोगो को हिदायत दी गयी , मास्क न लगाने पर सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश*
*पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा लोगों से अपील की गई की प्रशासन का सहयोग करें* 
 *घर रहे सुरक्षित रहे औरैया प्रशासन आपके साथ है ।*


Featured Post

कांग्रेस मुख्यालय में सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिले सिख समाज के सैकड़ों लोग

  नई दिल्ली  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पर आज सैकड़ों की तादाद में सिख समाज के लोगो ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल...