4 लाख की हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार।

दिल्ली :-


सरकार के अनुसार लॉक डाउन 4 खत्म होने की कगार पर है‌। धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी अपनी पटरी पर भी लौट रही है। ‌ वही जो अपराधी हैं वह अपराध की गतिविधियों में भी लिप्त होते नजर आ रहे हैं। मानो उनकी अपराधिक जिंदगी भी वापस पटरी पर लौट रही है।



राजधानी दिल्ली में साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत नारकोटिक्स स्कॉट ने एक युवक को अपनी हिरासत में लिया जिसके पास से ₹400000 की हेरोइन बरामद हुई।


 


पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि रहमान नाम का एक शख्स स्मैक बेच रहा है जो संगम विहार में अपने ग्राहक को स्मैक की डिलीवरी देगा। सूचना के अनुसार 27 मई 2020 रहमान जी- ब्लॉक पार्क एक हेरोइन के ग्राहक को डिलीवरी देने आएगा। जिसके बाद नारकोटिक्स स्कॉट द्वारा ट्रैप लगाया गया और 3:30 पर रहमान को हिरासत में लिया गया।


तलाशी में रहमान के पास से उत्तम श्रेणी की हेरोइन बरामद की गई। रहमान जो कि 35 वर्ष का है और जी ब्लॉक संगम विहार दिल्ली में रहता है। वैसे यह फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह उत्तरप्रदेश से हेरोईन दिल्ली लाकर बेचता था। रहमान के पास से 80 ग्राम उत्तम मात्रा की हेरोइन बरामद की गई है जिसकी बाजार में कीमत ₹400000 है। 


 


पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ रहमान से जारी है।


पड़ताल पर पता चला कि रहमान 2010 में दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिया गया था जिसके बाद 2017 में वह जेल से बाहर आया और कुछ समय बाद उसने दोबारा हीरोइन बेचने का काम शुरू कर दिया जिसके बाद नारकोटिक्स स्कॉट ने रहमान को दोबारा हिरासत में लिया।


 


 


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...