दबंगों ने पत्रकार को जमकर पीटा और जान से मारने की दी धमकी।

कानपुर:-


पत्रकारों पर नेताओं की दबंगी कम होने का नाम नहीं ले रही। नेता के चमचे पत्रकारों को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। जो ना डरे उसको पी लो और जान से मारने की धमकी दो। डर के पत्रकार मान ही जाएगा।



ऐसी ही वारदात की सूचना उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर से आ रही है। जहां पर एक पत्रकार को कई दबंग लोगों ने मिलकर बेरहमी से पीटा जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।



कानपुर के वार्ड नंबर 1 से सोनकर सभासद अजीत सोनकर अमन व अन्य उसके साथियों ने आशू यादव जो समाचार पत्र से जुड़े हैं उसे कट्टे की बट से पीटा। लाल दिग्गी क्षेत्र में आशू यादव को पीटा गया और पिटाई करते करते दबंगों ने बिरला बोंग स्कूल तक पहुंचा दिया। जिसके बाद आशू यादव का सार फट गया। और सार पर टांके आए है। साथ ही आशू यादव के साथ लूट कि वारदात को हुई अंजाम दिया गया है।


जिसमें आशू यादव के अनुसार अपने कि 2 चैन सोने की 2 अंगूठियां साथ ही हाथ कि गढ़ी भी दबंगो ने छीन ली है। यह क्षेत्र थाना रेल बाजार के अंतर्गत आता है। जिसके बाद आशू यादव ने थाने में शिकायत करनी चाही। परन्तु दबंग नेता नगरी से संबंध रखते थे, वो नेता के करीबी थे। तो थाना प्रभारी ने आशू यादव की शिकायत लिखने में टालमटोल कि। जैसा पीड़ित ने बताया कि थाना प्रभारी से सभासद ओर उसके साथी अपना तालमेल बिठा रहे थे, जिसके चलते थाना प्रभारी ने पत्रकार को धमकाया की उसपर मुकदमा कर दिया जाएगा अनायथा वह सुलह कर ले। जीके बाद सह संपादक द्वारा थाना प्रभारी से फोन पर वार्ता की गई परन्तु थाना प्रभारी ने सह संपादक को गुमराह किया ओर सही जानकारी नहीं दी, ओर फोन उठाना बंद कर दिया।


जिसके बाद संपादक द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मामले को संज्ञान में लेने को कहा गया। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने पीड़ित की तहरीर ली जिसके बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...