दुष्कर्म करने में हुए नाकाम तो गला दबाकर कर दी हत्या

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*दुष्कर्म करने में हुए नाकाम तो गला दबाकर कर दी हत्या*


     *मथुरा। थाना कोसीकलां क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ नामजद लोगों द्वारा दुष्कर्म* *के प्रयास के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने मंगलवार कोसी थाने में दर्ज करवाई है। इस संबंध में एसपी देहात समेत सीओ छाता एवं कोसीकलां प्रभारी छाता प्रभारी ने मंगलवार घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम गठित करते हुए आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी गई है। सोमवार कोसीकलां के एक गांव में* *किशोरी खेत पर बने अपने चाचा के मकान पर गई थी। वहां से वह अपने खेत पर बनी झोंपड़ी की साफ-सफाई करने चली गई। आरोप है कि वहीं पर गांव के नामजद लोग पहुंच गए। किशोरी को अकेला देखकर उन्होंने उसे झोंपड़ी में ही दबोच लिया। मंगलवार पुलिस के अनुसार दुष्कर्म न होने पर उन्होंने किशोरी के दुपट्टे से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी और फरार हो गए। किशोरी के भाई ने मंगलवार नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।*


Featured Post

एचपीके मीडिया के सीईओ हंटर प्रिंस खालिद ने मानव कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग की वकालत की

 एचपीके मीडिया के सीईओ और संस्थापक हंटर प्रिंस खालिद डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। क्षेत्र में अपने व्यापक ज्ञान और अन...