कानपुर:- आंधी के चलते सड़क पर गिरे पेड़ और खंभे।

कानपुर नगर:-


देश के कई राज्यों में आज आंधी व तेज हवाएं देखने को मिली है। कई जगहों पर आंधी इतनी तेज थी कि कई चीजों का नुकसान भी हुआ है।‌ कई विशेषज्ञ तो यह भी कहते हैं कि लॉक डाउन के चलते जो इन्वायरमेंट है वह बहुत साफ हो चुका है जिसके कारण अभी तक मौसम सुहावना बना हुआ है।



उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में जरीब चौकी चौराहे के पास एक गूलर का पेड़ तेज आंधी के कारण गिरा व सड़क पर एक बड़ा खंबा भी गिरा परंतु जानवर का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 



कोरोनावायरस के चलते समस्त शहर में लॉक डाउन था। जिसके कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं थी, और शहर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। 


जरीब चौकी चौराहे पर गिरे पेड़ को शासन-प्रशासन हटाने में लगा व अधिकारियों का भी यही कहना है कि लॉक डाउन का कड़ा पालन शहर में करवाया जा रहा है जिसके चलते लोगों की आवाजाही सड़क पर नहीं थी। अगर लोगों की आवाजाही सड़क पर होती तो इस समय यह एक बड़ा घटना स्थल बन सकता था।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...