कलक्टर गंज थानान्तर्गत नयागंज चौकी इंचार्ज ने जबरन गाड़ी रोककर पत्रकार का किया चालान

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*कलक्टर गंज थानान्तर्गत नयागंज चौकी इंचार्ज ने जबरन गाड़ी रोककर पत्रकार का किया चालान*


*कानपुर कलक्टर गंज*


*उच्चधिकारीयों के आदेश के बाद भी कुछ पुलिस कर्मी नही मान रहें उनके आदेश कानपुर शहर में पुलिस महकमे को बदनाम करनें में तुले है कुछ पुलिस कर्मी।* 


*वाक्या कलक्टर गंज थानान्तर्गत नयागंज चौकी का है लॉकडाउन के चलते जहां हर इंसान खौफजदा है औऱ घरों में कैद है पर कुछ जरूरी समान व दवाइयां लेने तो घऱ से निकलना ही पड़ रहा है जिसके लियें स्वयं जिलाधिकारी ने भी आदेशित किया है।*
*ऎसे ही नयागंज चौकी अन्तर्गत एक पत्रकार सब्जी व आवश्यक दवा लेने के लियें नागेश्वर मंदिर से निकल रहा था उसी समय नयागंज चौकी इंचार्ज पूरे* *लावलश्कर के साथ गश्त पर थे उसी समय नयागंज चौकी इंचार्ज प्रदुमन ने शहर दायरा न्यूज़ के पत्रकार को रोका औऱ पूछताक्ष करनें लगे तो उक्त पत्रकार ने परिचय देते हुऐ पत्नी के लियें दवा व सब्जी लेने की बात कहीं उसके बाद भी साथ चल रहें सिपाही लवकेश ने पत्रकार का जबरन ऑन लाइन चालान कर दिया वो भी 1500रुपये का इससे* *यही प्रतीत होता है के कुछ पुलिस कर्मी पत्रकारों से हीन भावना व द्वेष रखते है औऱ अपने उच्चाधिकारी व जिलाधिकारी को भी कुछ नही समझते आज कानपुर में किसी एक पत्रकार का मामला नही  अपितु कल्याणपुर थानान्तर्गत भी आज एक पत्रकार का जबरन चलान किया गया।*


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...