कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस, DIG के PRO व महिला इंस्पेक्टर समेत 11 पॉजिटिव*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 



*कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस, DIG के PRO व महिला इंस्पेक्टर समेत 11 पॉजिटिव*
      
       *कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस: कोरोना वायरस कानपुर में फैलता ही जा रहा है रुकने का नाम नहीं ले रहा है कानपुर रेड जोन घोषित हो गया है, कोरोना वायरस है ना धर्म देखता है न जाति देखता है न अमीरी देखता है- ना गरीबी देखता है यह बस लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है कोरोना वायरस पुलिस महकमे को भी तेजी से अपना शिकार बनाने से पीछे नहीं हट रहा। तो ये कहना गलत नहीं होगा कोरोनावायरस की गोद में कानपुर का पुलिस महकमा।*


*कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस*


*दरअसल शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में कानपुर के डीआईजी/एसएसपी अनंत देव तिवारी के पीआरओ एवं एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर व अन्य 11 पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। डीआईजी की कमांड ऑफिस में तैनात यह सभी पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।*


*कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस*


*एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक रात में मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 10 पुलिसकर्मी और पुलिस लाइन में तैनात एक इंस्पेक्टर की धर्मपत्नी भी* *कोरोनावायरस की चपेट में आ गई। इसके बाद से डीआईजी के कमांड ऑफिस में मौजूदा तैनात एलआईयू की महिला इंस्पेक्टर डीआईजी/एसएसपी के पीआरओ के अलावा गोपनी कार्यालय एवं कोरोना सेल में तैनात किए गए पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।*


*कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस*


*बताते चलें कि शुक्रवार को 13 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित थे परंतु शनिवार को आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार 24 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए रायपुरवा थाने में तैनात एक यातायात विभाग का कॉन्स्टेबल व कांस्टेबल की 3 वर्षीय बेटी भी शामिल है। कॉन्स्टेबल में उसकी बेटी की रिपोर्ट दोपहर में जारी हुई थी।*


*कोरोना की गोद में कानपुर पुलिस*


*कानपुर पुलिस कर्मियों की देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के पश्चात 10 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जाने के बाद से सभी एक फोन पर संपर्क करके पुलिस लाइन पर कॉल बुलाया गया और पुलिसकर्मियों के इतिहास खंगालने बात से मेडिकल टीम अपने साथ उन्हें अस्पताल ले गई। कानपुर के डीआईजी एसएसपी समेत कई बड़े अफसर देर रात कोविड-19 पहुंचाने एवं क्वॉरेंटाइन कराने कवायद करने में लगे रहे।*


*सीएमओ कानपुर डॉ अशोक शुक्ला के मुताबिक कानपुर मेडिकल कॉलेज जीएसवीएम कोविड-19 माइक्रो लोजी लैब में कुल 250 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव एवं 238 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद से कानपुर में संक्रमित का आंकड़ा 236 पहुंच गया है जिसमें से 20 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं वही चार लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है एवं कानपुर में एक्टिव केस की बात की जाए तो 212 लोग अभी भी एक्टिव हैं जिनका उपचार जारी है।*


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...