कोतवाली पुलिस का बड़ा गुडवर्क, चोरी की 08 बाइकों के साथ आठ चोर व ख़रीददार, मिस्त्री चढ़े हत्थे

[10:32 PM, 5/26/2020] Ashu Yadav Kanpur Anti Corruption India:


कोतवाली पुलिस का बड़ा गुडवर्क, चोरी की 08 बाइकों के साथ आठ चोर व ख़रीददार, मिस्त्री चढ़े हत्थे


 फ़तेहपुर। कोतवाली पुलिस ने संगठित एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश कर चोरी की 08 बाइके, पाँच चोर, एक इंजन बदलने वाला और दो ख़रीद फ़रोख़्त करने वाले को गिरफ़्तार किया है। कप्तान प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव की अगुवाई वाली पुलिस टीम को दो सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
      पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आज कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव मय हमराही उ०नि० कैलाश नाथ, चौकी प्रभारी राधानगर अश्वनी कुमार सिंह के साथ पीडबल्यूडी तिराहे पर संदिग्ध वाहनो एवं व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर ख़ास से सूचना मिली कि वाहन चोरों का गिरोह तीन चोरी की मोटर साईकिलों के साथ अस्ती कालोनी की तरफ़ से आ रहा है तथा नई तहसील के पास चौराहे से होकर राधा नगर जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम ने नई तहसील अस्ती चौराहे के निकट चेकिंग शुरू कर दी।
      बताते हैं कि दोपहर 03:30 बजे के क़रीब अस्ती कालोनी की ओर से तीन बाईके जिस पर दो-दो लोग मास्क लगाये बैठे थे, बहुत तेज़ी से आते हुए दिखाई दिये। नज़दीक आने पर सामने पुलिस पार्टी को देखकर गाड़ियाँ मोड़कर भागने लगे। जिन्हें दौड़ाकर लगभग दो सौ मीटर दूर पकड़ लिया गया। गहराई से पूछताछ करने पर बताया कि यह तीनो चोरी की बाईके हैं, जिन्हें सदर अस्पताल समेत जनपद के अन्य स्थानो से चोरी किया है, जिन्हें हम लोग एक जगह एकत्रित कर दस-ग्यारह बाइकें हो जाने पर कानपुर ले जाकर किसी कबाड़ी के यहाँ बेच देते हैं तथा कुछ के इंजन को गाड़ियों में अदला-बदली कर देते हैं। इनकी निशानदेही पर ग़ाज़ीपुर रोड गोपाल नगर सरकारी शराब की दुकान के पीछे से पाँच बाइके और बरामद की गई। इस प्रकार चोरी की कुल आठ बाईके बरामद की गई, जो जनपद फ़तेहपुर, बाँदा तथा कानपुर नगर से चुराई गई हैं।



       कोतवाली प्रभारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद बाईको में दो काले रंग की पैशन प्रो०, एक टीवीएस स्पोर्ट, एक होण्डा साइन, एक डिस्कवर लाल, एक टीवीएस अपाचे व दो सीटी हंद्रेड शामिल हैं। अभियुक्तों में शिवम् शर्मा पुत्र कृष्ण बाबू शर्मा, विकास गुप्ता उर्फ़ विक्की पुत्र सोमदेव गुप्ता व प्रशान्त शुक्ला पुत्र नीरज शुक्ला निवासीगण राधानगर, खम्भापुर निवासी विनीत यादव पुत्र मानसिंह व शानू रैदास पुत्र सन्तोष कुमार, शाह थाना ग़ाज़ीपुर निवासी सरवन पुत्र ओम् प्रकाश पासवान जो चोरी की गाड़ियों के इंजन बदलने का काम करता था और बिंदकी कोतवाली के डुगरई निवासी पंकज कुमार पुत्र राम सरोज व अम्बेडकर राधा नगर (कोतवाली) का पंकज कुमार गुप्ता पुत्र रामकरन गुप्ता जो चोरी की गाड़ियों की ख़रीद-फ़रोख़्त करते थे, उन्हें गिरफ़्तार गिरफ़्तार किया गया है। इस मामले में सदर कोतवाली में मु० नं० 324/2020 धारा 188/269/270/41/411/413/414/419/420/467//468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। सभी अभियुक्तों को स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया हैं।
[10:48 PM, 5/26/2020] Ashu Yadav Kanpur Anti Corruption India: कानपुर नगर के थाना क्षेत्र पनकी के अंतर्गत मिला 40 वर्षीय युवक का शव जिसको  फेंक कर बदमाश ब्लैक स्कॉर्पियो लेकर मौके से हुए फरार चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी की मेहनत रंग लाई व अपने सूझबूझ से व अपने दिमाग और विवेक से और शिवराजपुर थाना अध्यक्ष महेश यादव की मदद व दोनों थाना पुलिस स्टाप की मदद से शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दोनों युवकों को धर दबोचा ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित 


 चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी शिवराजपुर थानाध्यक्ष महेश यादव साथ ही दोनों थाने के स्टाफ के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...