मंदी की चपेट में आईटीसी

मंदी की चपेट में आईटीसी
जिस तरह मार्केट देखने को मिल रही है सब जगह मंदी मंदी है कई करोड़ लोगों को बेरोजगार होना पड़ा, कई सौ छोटी-बड़ी कंपनियों को बंद होना पड़ा, पहले अिविएशन फिर ऑटो मोबाइल फिर टेक्सटाइल और एफएमजी में मंददी देखने को मिल रही हैं
इस सब के चलते कई बड़ी कंपनियों के नाम भी हैं, जिनके कर्मचारी बेरोजगार हुए जिसमें टाटा, मारुति, एल. एन. टी,  बजाज और तमाम कंपनी छोटी बड़ी, जिसमें बड़ा नाम अब आई.टी.सी का भी शामिल हो रहा है।
आपको बता दें आईटीसी का एक डिवीजन एलआरबीडी (रिटेल) जो क्लोथिंग डिवीजन है, इसके अंतर्गत दो ब्रांड आते हैं जॉन प्लेयर्स और विल्स लाइफ़स्टाइल। कुछ महीने पहले ही जॉन प्लेयर्स को रिलायंस ने खरीदा है। और अब विल्स लाइफस्टाइल बंद हो रहा है। जिसके चलते अब रिटेल क्लोथिंग से आईटीसी का नाम हट जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि अगले साल मार्च तक ये बंद हो जाएगा। मोदी की मंदी का असर देखने को मिल रहा है। वही एक अच्छी बात यह है कि आईटीसी अपने इम्प्लॉइज को अपने दूसरे डिवीजन में रखने का आश्वासन दे रही है।


Featured Post

अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक : सैयद अदनान अशरफ

  अलीगढ़ मॉब लिंचिंग की घटना समाज और देश के ऊपर कलंक, पीड़ितों पर ही एफआईआर भाजपा की बदला लेने की मानसिकता का सबूत : सैयद अदनान अशरफ नई दिल्...