50 लाख की फिरौती और फिर 5 राउंड फायरिंग

50 लाख की फिरौती और फिर 5 राउंड फायरिंग
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र नन्द नगरी में 12/09/19 रात एक मोबाइल शॉप के मालिक से अनिल दुजाना गैंग के 2 बदमाशों ने 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की साथ ही दर बढ़ाने के लिए 5 राउंड फायर किए, जिसके बाद पुलिस ने 13/09/19 को दो बदमाश गिरफ्त में लिए जिसकी पहचान अमित पुत्र सुरेन्द्र सिंह आयु 30 और सरोज यादव पुत्र तारिणी यादव उम्र 19, अमित के ऊपर पहले 14 अपराधिक मामले दर्ज है। जेल में अमित अनिल दुजाना से मिला और उसके साथ उसकी गैंग में शामिल हो गया, अनिल दुजाना के कहने पर 50 लाख की फिरौती मांगी, अपना नेटवर्क बढ़ना के लिए फिरौती मांगी। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा और बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा और एक चोरी कि बाइक भी बरामद की। फोन कर मांगी थी रकम।


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...