50 लाख की फिरौती और फिर 5 राउंड फायरिंग

50 लाख की फिरौती और फिर 5 राउंड फायरिंग
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र नन्द नगरी में 12/09/19 रात एक मोबाइल शॉप के मालिक से अनिल दुजाना गैंग के 2 बदमाशों ने 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की साथ ही दर बढ़ाने के लिए 5 राउंड फायर किए, जिसके बाद पुलिस ने 13/09/19 को दो बदमाश गिरफ्त में लिए जिसकी पहचान अमित पुत्र सुरेन्द्र सिंह आयु 30 और सरोज यादव पुत्र तारिणी यादव उम्र 19, अमित के ऊपर पहले 14 अपराधिक मामले दर्ज है। जेल में अमित अनिल दुजाना से मिला और उसके साथ उसकी गैंग में शामिल हो गया, अनिल दुजाना के कहने पर 50 लाख की फिरौती मांगी, अपना नेटवर्क बढ़ना के लिए फिरौती मांगी। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा और बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा और एक चोरी कि बाइक भी बरामद की। फोन कर मांगी थी रकम।


Featured Post

एचपीके मीडिया के सीईओ हंटर प्रिंस खालिद ने मानव कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिक उपयोग की वकालत की

 एचपीके मीडिया के सीईओ और संस्थापक हंटर प्रिंस खालिद डिजिटल मार्केटिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति हैं। क्षेत्र में अपने व्यापक ज्ञान और अन...