ए.बी.वी.पी के लोगो द्वारा दिल्ली की सड़को पर हुड़दंग

राजधानी दिल्ली
जहां 1 सितंबर से ट्रैफिक के भारी-भरकम चालान सरकार ने किए हैं, नए नियमो के अंतर्गत, वहीं ट्रैफिक पुलिस हज़ारों से लाखो के चालान भी कर रही है। जहां पुलिस सक्रिय होकर काम कर रही है पर वही दिल्ली में उसकी उलट तस्वीर देखने को मिली है जहां पर डी.यू.एस.यू चुनाव में जीत के बाद ए.बी.वी.पी के लोगो ने ट्रेफिक नियमो को तख़ पर रख कर जीत की खुशी के नाम पर हुड़दंग मचाया, दिल्ली की सड़को पर यह लोग, जिन्हें ना तो पुलिस का डर है ना कोई हादसा होने को खोफ। वही इसमें दिल्ली पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है।


 


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...