ए.बी.वी.पी के लोगो द्वारा दिल्ली की सड़को पर हुड़दंग

राजधानी दिल्ली
जहां 1 सितंबर से ट्रैफिक के भारी-भरकम चालान सरकार ने किए हैं, नए नियमो के अंतर्गत, वहीं ट्रैफिक पुलिस हज़ारों से लाखो के चालान भी कर रही है। जहां पुलिस सक्रिय होकर काम कर रही है पर वही दिल्ली में उसकी उलट तस्वीर देखने को मिली है जहां पर डी.यू.एस.यू चुनाव में जीत के बाद ए.बी.वी.पी के लोगो ने ट्रेफिक नियमो को तख़ पर रख कर जीत की खुशी के नाम पर हुड़दंग मचाया, दिल्ली की सड़को पर यह लोग, जिन्हें ना तो पुलिस का डर है ना कोई हादसा होने को खोफ। वही इसमें दिल्ली पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है।


 


Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...