हमे नहीं डर किसिका

राजधानी दिल्ली
हमे नहीं है डर किसी का
चाहे चालान हो 10000 का या 50000 का।
ऐसे लोग और ऐसी गाड़ियां हमे आज भी देखने को मिलती है जो कानून तो कानून बल्कि अपनी जान से भी खेलते हैं।
ये तस्वीर है आनंद विहार से गाजीपुर दिल्ली जाते वक्त गोलचक्कर की। जहां बाईक की नंबर प्लेट पर नंबर जी जगह गुज्जर लिखा के, दो की जगह 3 सवारी साथ ही डंडा हाथ में। जैसे कानून प्रशाशन का डर ही नहीं। अब इन्हें क्या ही कहा जाए और क्या करेगा प्रशाशन इनका ये देखने कि बात है।


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...