PPE किट घोटाला मामले में हिमाचल BJP अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

PPE किट घोटाला मामले में हिमाचल BJP अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा


 


28/05/2020 मो रिजवान 


 



हिमाचल प्रदेश में हुए पीपीई किट खरीद घोटाले में बीजेपी फंसती नज़र आ रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने घोटाले को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इस मामले में राज्य के स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार किया गया था।



अपना इस्तीफा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपते हुए बिंदल ने कहा कि मैं सिर्फ उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पीपीई घोटाले से जुड़ी अधिकारी की बातचीत का कथित ऑडियो क्लिप सामने आया था। इस क्लिप में PPE किट की खरीद को लेकर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात सामने आयी थी।


इसी क्लिप के आधार पर पुलिस ने स्वास्थ्य निदेशक अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया था। गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस घोटाले में बीजेपी के कई बड़े नेताओं का नाम सामने आ सकता है। इसी के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दे दिया।


अपने इस्तीफे में बिंदल ने लिखा, “बीते दिनों स्वास्थ्य निदेशक की कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुई जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस विभाग इस मामले की जांच कर रहा है, मगर इसी बीच कुछ लोग बीजेपी की ओर भी उंगलियां उठा रहे हैं। मैं बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष हूं और चाहता हूं कि इसकी पूरी और निष्पक्ष जांच हो। इसलिए उच्च नैतिक मूल्यों के आधार पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं।”



वहीं घोटाले के मामले में बिंदल के इस्तीफे के बाद मीडिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। पत्रकार अजीत अंजुम ने अर्णब गोस्वामी पर निशाना साधते हुए पूछा कि आखिर वो कब अपने शो में इसपर सवाल पूछेंगे।


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आज की सबसे बड़ी खबर.. हिमाचल: पीपीई किट घोटाले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा, स्वास्थ्य निदेशक पहले ही गिरफ्तार. उम्मीद है पूछता है भारत वाला आज रात जोर जोर से जरूर पूछेगा कि जान बचाने वाले उपकरण में घोटाला करने वाले कौन लोग हैं ?”



https://twitter.com/ajitanjum/status/1265636088204288001?s=19


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...