Railway Updates आज से शुरू हुई इन ट्रेनों में तत्काल बुकिंग, रखें इन बातों का ख्याल

Railway Updates आज से शुरू हुई इन ट्रेनों में तत्काल बुकिंग, रखें इन बातों का ख्याल


 


31/05/2020  M RIZWAN 


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 1 जून से 200 यात्री ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 15 स्पेशल राजधानी ट्रेनों के अलावा भारतीय रेलवे 1 जून सोमवार से 200 यात्री ट्रेनों की शुरुआत करने जा रही है। रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। आज यानी रविवार से इन ट्रेनों में तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे से इन ट्रेनों में तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। आप आईआरसीटीसी(IRCTC.COM) पर जानकर इन ट्रेनों में सफर करने के लिए तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी टिकट काउंटरों को खोल दिया गया है। इसके अलावा इन ट्रेनों में आज से एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि को 30 से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है।



शुरू हुई तत्काल टिकटों की बुकिंग


भारतीय रेलवे ने पिछले गुरुवार को जानकारी दी थी कि 30 स्पेशल ट्रेनों के साथ 1 जून से चलने वाले 200 ट्रेनों के लिए तत्काल कोटा सिस्टम खोल दिया जाएगा। रेलवे के ऐलान के मुताबिक आज से तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तत्काल टिकट कोटा के तहत आप टिकट रिजर्वेशन करवा सकते हैं। इस दिन पहले ही तत्काल कोटा विंडो खोला जाता है। वहीं सामान्य किराए के अलावा इसमें तत्काल टिकट का अतिरिक्त चार्ज आपको चुकाना होता है।



तत्काल बुकिंग के वक्त रखें इन बातों का ख्याल


 


तत्काल कोटे के तहत सीटें निर्धारित होती है, इसलिए चंद मिनटों में ही ये कोटा फुल हो जाता है और आप रिजर्वेशन नहीं करवा पाते हैं। ऐसे में फास्ट तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए अच्छा है पहले से तैयारी करके रखें। तत्काल टिकट की बुकिंग के समय पैसेंजर नाम, उम्र, सफर का चयन और पेमेंट के लिए कार्ड आदि तैयार रखें। वहीं तत्काल टिकट बुकिंग के बाद सफर के दौरान आपको अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा।



कैसे होगी Tatkal टिकटों की बुकिंग


 


रेलवे द्वारा तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वो पहले की तरह की अपने तय समय पर होगी। यानी अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए बुकिंग 11 बजे से शुरू होगी। वहीं एसी कोच के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है। तत्काल टिकट का कोटा बेहद कम होता है और चंद मिनटों और कई बार तो सेकेंडों में कोटा फुल हो जाता है। ऐसे में समय से कुछ देर पहले ही आप IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन कर सारी तैयारी कर लें। अगर काउंटर से बुकिंग करवा रहे हैं तो जल्दी स्टेशन पहुंचकर कतार में लगे। अन्यथा आपका नंबर आते-आते टिकट फुल हो सकते है।



30 सेकेंड में बुक करें तत्काल टिकट


टिकट बुक कराने से पहले ये चीजें सुनिश्ति कर लें , जैसे की पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आइडी कार्ड) बैंक अकाउंट नंबर ,इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंक, आइडी नंबर, ऑनलाइन बैंक पासवर्ड । वहीं बुकिंग शुरू होने से पहले ही आप ट्रैवल करने वाली जगह का नाम , ट्रेन नंबर यात्रा, करने वाले लोगों की संख्या और यात्रियों के बारे में जानकारी भर कर रखें लें। इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करें। लॉगइन तत्काल बुकिंग कुलने से 5 से 10 मिनट पहले ही करें। माई प्रोफाइल पर जाकर मास्टर लिस्ट पर जाकर स्टेप बाय स्टेप तरीके से पैसेंजर की डिटेल, यात्रा का विवरण, सफर की तारीख, ट्रेन आदि पहले से सेव कर रख सकते हैं। फिर जैसे ही बुकिंग शुरू हो आपको बस पेमेंट कर टिकट बुक कर लेना है।



आज से शुरू हुई 120 दिन पहले एडवांस बुकिंग


वहीं आज से रेलवे ने 200 ट्रेनों और 30 जोड़ा स्पेशल ट्रेनों में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। यानी आज यानी रविवार को सुबह 8 बजे से आप 120 दिन पहले ही अपनी यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता जें कि सोमवार यानी 1 जून से रेलवे 200 यात्री ट्रेनों को शुरू करने जा रही है, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...