संबित पात्रा के बाद अब बाबुल सुप्रियो पर FIR दर्ज, फेक तस्वीर शेयर करने पर कोलकाता पुलिस ने की कार्रवाही

*संबित पात्रा के बाद अब बाबुल सुप्रियो पर FIR दर्ज, फेक तस्वीर शेयर करने पर कोलकाता पुलिस ने की कार्रवाही*



12/05/2020  M RIZWAN 



अपने विरोधियों को झूठ के सहारे बदनाम करने की कोशिश करने वाले बीजेपी नेताओं की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। संबित पात्रा के बाद अब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर कानून का शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है।



बाबुल सुप्रियो के ख़िलाफ़ फेक तस्वीर शेयर करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। सुप्रियो के ख़िलाफ़ ये एफआईआर कोलकाता पुलिस ने दर्ज की है। उनपर आरोप है कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा की एक फर्जी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की। उस तस्वीर में राजीव सिन्हा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी और कुछ अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर शराब पीते दिख रहे हैं।


कोलकाता पुलिस के दक्षिण डिवीजन ने सुप्रियो द्वारा शेयर की गई तस्वीर को फर्जी बताया है। इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुप्रियो के ख़िलाफ़ ग़ैर जमानती धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज की है।



वहीं कोलकाता पुलिस की इस कार्रवाई पर ऐतराज़ जताते हुए बाबुल सुप्रिया ने इसे तृणमूल कॉन्ग्रेस की साज़िश बताया। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “जहां तक कानूनी कार्रवाई की बात है, आप श्री कार्तिक बनर्जी से ही सलाह लें और उनके आदेश पर कार्रवाई करें, क्योंकि आप यही करते हैं। क्या आपने हरीश चटर्जी स्ट्रीट के बारे में सुना है, जहां सारी प्रॉपर्टी पर TMC नेताओं का कब्जा है। स्थानीय लोग इसे बनर्जीपाड़ा कहते हैं. आपको जरूर पता होगा।”


बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस को बदनाम करने के लिए दो पूर्व प्रधानमंत्रियों (जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी) पर फर्जी घोटाले का आरोप लगा डाला था। संबित पात्रा के इस फर्जी आरोप पर ऐतराज़ जताते हुए यूथ कांग्रेस ने उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है।


Featured Post

भ्रष्ट लेखपाल का पर्दाफाश! एफ.आई.आर के हुए आदेश।

भ्रष्टाचार में लिफ्ट लेखपाल का हो गया पर्दाफाश डीएम के आदेश पर लेखपाल पर मामला दर्ज थाने को दिए गए आदेश कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार करें ले...