सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ी

*सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबियत बिगड़ी, मेदांता में कराए गए भर्ती, भाई शिवपाल और बहू डिंपल पहुंचे*


07/05/2020  M RIZWAN 


उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार और इस समय सपा संरक्षक की भूमिका निभा रहे मुलायम सिंह यादव की एक बार फिर तबियत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान अस्पताल में उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव व डिंपल यादव भी पहुंचे थे, फिलहाल मुलायम सिंह यादव की हालत सामान्य हैं.



वहीं अस्पताल द्धारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को तकरीबन 5 दिनों से कब्ज संबंधी दिक्कत थी, जो बुधवार को और बढ़ गई, इस वजह से ही उन्हें बुधवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान डाक्टरों की टीम ने एंडोस्कोपी के जरिए उनका उपचार किया, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव अपनी बढ़ती उम्र की वजह से कई बीमारियों से ग्रसित हैं, इसके साथ ही उनको कई बार पेट में दिक्कतों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.


काफी दिनों तक उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चलता रहा, कुछ ही दिनों पहले उनको मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वे स्वस्थ्य होकर वापस लौटे थे.


Featured Post

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने राष्ट्रपति को बताया भाजपा का मोहरा!

 दिल्ली देश के अंदर महिलाओं के साथ अपराध यूं तो अब आम बात है क्योंकि इसका ग्राफ अब ऊपर की ओर जा रहा है। परंतु कुछ अपराध ऐसे घटित होते हैं जि...