शराब मिल में चलता है जुआ! विरोध करने पर युवक को जमकर पीटा।

कानपुर:-


कई बार देखा गया है कि ताखत और जान-पहचान का नशा सर पर चढ़ जाता है। जिसके बाद व्यक्ति कानून को अपनी जेब में रखने की कोशिश करता है। या फिर वह यह सोच लेता है, कि कानून के दायरे में वह नहीं आता। क्योंकि मेरा कोई जानकार कानून की मदद करता है या फिर पुलिस की सहायता करता है, जिसके चलते पुलिस मुझे तो कुछ कर ही नहीं सकती। और वह कुछ ऐसे कार्य करता है जो गैरकानूनी है।



ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के थाना सीतामऊ के अंतर्गत शराब मिल की है। जहां दिनांक 5 मार्च 2020 शाम 7:00 बजे शराब मिल के अंदर मनीष नाम का एक युवक जुआ खिलवा रहा था। क्योंकि मनीष की माताजी s10 की सदस्य हैं। तो मनीष में थोड़ी हनक है। कि मेरी माता जी तो पुलिस के साथ कार्य करती हैं जिसके चलते वह यह सोच बैठा है कि पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती जिसके चलते वह गैरकानूनी काम कर रहा है।


शराब मिल के अंदर जुआ खिलवाने के विरोध में राजू नगीना के भतीजे आशीष ने आवाज उठाई व जुआ खेलने से मना किया तो मनीष नाम के युवक ने आशीष को जमकर पीटा वह सिर पर किसी भारी चीज से वार किया। 


जिसके बाद अब दोनों पक्ष शीशा मऊ थाने में मौजूद हैं और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। अब देखने वाली बात यह होगी की जुआ खिलाने वाले शख्स पर क्या कार्यवाही होती है। क्योंकि जुआ खिलाने वाला युवक जिसकी मां s10 की सदस्य हैं। इसी के चलते युवक में इतनी हिम्मत पैदा हुई कि वह शराब मिल में लोगों को जुआ खिलवाया करता है।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...