अमेरिका में प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान।

*अमेरिका में प्रदर्शन के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान*


 


04/06/2020 M RIZWAN 


 


वाशिंगटन. अमेरिका (America) में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन वॉशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास तक पहुंच गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा का प्रदर्शनकारियों ने अपमान किया।



इस मामले में यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को ढक दिया गया है। हालांकि, अभी अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।


 


इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फॉक्स न्यूज के माध्यम से कहा कि बुधवार को कहा, हमें कानून व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है, आपने देखा कि इन सभी जगहों पर, जहां समस्याएं हुईं, वहां पर रिपब्लिकन पार्टी सत्‍ता में नहीं है।


 


बता दें कि 26 मई को अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के शख्स को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। एक पुलिस अफसर ने सड़क पर अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन को करीब आठ मिनट तक दबाए रखा। जिससे फ्लॉयड की मौ’त हो गई।


 


फ्लॉयड की मौत की खबर के बाद मिनियापोलिस में 25 मई के बाद प्रदर्शन शुरू हो गए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि पुलिस वालों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन पर ह’त्या का केस दर्ज होना चाहिए।


Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...