भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन में शामिल हुए सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

भिवंडी (तनजील ख़ान)

भिवंडी के धोबी तालाब स्थित स्व परशुराम टावरे स्टेडियम में कांग्रेस द्वारा आयोजित भारत जोड़ो बुनकर सम्मेलन में भाजपा पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है।



देश की आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से बुरी तरह जूझ रही है, भाजपा देश में धार्मिक उन्माद पैदा कर एक दूसरे को लड़ा कर राज करना चाहती है। वही हमारे नेता राहुल गांधी इस नफरत के माहौल में मोहब्बत की दुकान खोलकर देश को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार, मणिपुर के दंगों, जगह-जगह किए जा रहे धार्मिक दंगों, ईडी, सीबीआई,आईटी द्वारा।

झूठे केस कर विरोधी पक्ष के नेताओं को डरा कर जेल में डालने जैसे मुद्दों पर भाजपा की जमकरआलोचना की और कहा भाजपा देश से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है तथा बाबा भीम राव अंबेडकर के द्वारा लिखे संविधान को नस्तेनाबुद करके आरएसएस का संविधान लागू करना चाहती है। 



कांग्रेस नेता इमरान ने दावा किया कि आगामी कुछ महीनों में होने वाले राज्यों के चुनाव में कांग्रेस सभी राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी । इस अवसर पर इमरान प्रतापगढ़ी के साथ मौजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले ने कहा कि भाजपा चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र,संविधान,सामाजिक सौहार्द,हिंदू मुस्लिम के प्यार मोहब्बत आपसी भाईचारे को खत्म करने का प्रयास कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन भाजपा का सुपड़ा साफ कर देगी। 

इस सम्मेलन के मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले,महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अहमद खान,पूर्व मंत्री आरिफ नसीम खान,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वजाहत मिर्जा,पूर्व सांसद सुरेश टावरे,पूर्व मंत्री व प्रदेश महासचिव तारिक फारूकी, महासचिव रानी अग्रवाल, पीसीसी जावेद फारूकी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राशिद ताहिर मोमिन, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाजी नोमान खान, अनस अंसारी, पीसीसी प्रदीप पप्पू राका सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।

Featured Post

दिल्ली पुलिस का दिल क्यों सुकड़ गया?

दिल्ली (मोंटू राजा) पीड़ित से रंगदार द्वारा 25000 रंगदारी की मांग, न देने पर जान से मारने की धमकी! अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं।  य...