कुली परेशान, कारोबार ठप आधुनिकता बनी दुश्मन

 कानपुर 


जब बात रेल की होती है तो एक नाम आता है कुली। इनपर फिल्म भी बनी और संस्थाएं भी पर आधुनिकता के चाहते इन कुलियों का कुछ नहीं हुआ।




कानपुर सट्रल पर कार्य कर रहे कुलियों ने बताया हमारी संस्था है पर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट , एस्केलेटर और बागों में पहिए, कुली के पतन का मुख्य कारण है। कुलियों ने जानकारी देते हुए बताया उनकी मुख्य मांग है ग्रुप डी की नौकरी मिल जाए जिससे कुलियों के रोजगार का पतन न हो। 


अन्य कुलियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिल्ले का ट्रांसफर भी एक मुख्य कारण है, बिल्ले ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। सरकारी नौकरी के बाद कुलियों को मेडिकल सुविधाएं भी मिल जाएगी जिसका अभी अभाव है। 



कई अधिकारियों को अपनी समस्या बताने के बाद भी सरकार की तरफ से केवल आश्वाशन ही मिला है।





Featured Post

पेंशन मंत्रालय में #AINPSEF की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

दिल्ली आज पेंशन के (#NPS #UPS #OPS) मुद्दे पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर के आमंत्रण पर पेंशन सेक्रेटरी वी श्रीनिवास साहब के...