खेत बेचा पर पूरी रकम नहीं हुई प्राप्त! पैसा मांगने पर पति को बना लिया बंधक?

 कानपुर 


आज के समय में भी कुछ ऐसी गतिविधियां होती है जो सोचने पर मजबूर कर देती है कि आप कितने सुरक्षित है और कहा आपकी सुनवाई होगी? 



दरअसल घटना थाना क्षेत्र साढ़, गांव भीतर की है। पीड़ित महिला मीरा बताती है उन्होंने अपना एक खेत राजबहादुर उर्फ छंगा को 10 लाख रुपए में बेचा पर छंगे ने केवल 6 लाख रुपए ही दिए बकाया 4 लाख रुपए नहीं दिए। जिसके बाद पीड़िता और उसके पति राजकुमार ने उस जमीन पर आपत्ति लगा दी। इसपर छंगे को गुस्सा आया और पीड़िता के पति राजकुमार को अपने घर में बंधक बना लिया इस तरह के तमाम आरोप पीड़िता ने लगाए हैं। 



इस घटना को लेकर पीड़िता योगी आदित्यनाथ और जिला कप्तान साथ ही कानपुर पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंची महिला का कहना है केवल आश्वाशन मिला रहा है अगर पुलिस साथ दे तो अपने पति को बरामद कर सकती हु। अब कहा जाऊ किस्से काहू कुछ नहीं पता। 



Featured Post

दरगाह आला हज़रत के उर्स पर मल्लिकार्जुन खड़गे की चादर लेकर पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी के दूत

  महमूद खान और अदनान अशरफ के नेतृत्व में की गई चादरपोशी बरेली  विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हज़रत पर चल रहे 107वें उर्स-ए-रज़वी के अवसर पर कांग्...