नई दिल्ली, 17 सितम्बर 2025
सांसद पप्पू यादव के मीडिया कन्वीनर ज़ैद ख़ान ने आज एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में NSUI पैनल को समर्थन एवं मतदान देने की अपील की।
ज़ैद ख़ान ने कहा कि विश्वविद्यालय को ऐसा नेतृत्व मिलना चाहिए जो सदैव छात्र-हितों के लिए संघर्ष करता रहा है और हर सुख-दुःख में छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि NSUI का यह पैनल छात्रों की वास्तविक आवाज़ है और उनके मुद्दों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने में सक्षम है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे निम्न उम्मीदवारों को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनाएं:
• अध्यक्ष (President): सुश्री जोसलीन नंदिता चौधरी – बैलेट संख्या 5
• उपाध्यक्ष (Vice President): श्री राहुल झाँसला – बैलेट संख्या 2
• सचिव (Secretary): श्री कबीर – बैलेट संख्या 2
• संयुक्त सचिव (Joint Secretary): श्री लवकुश भदाना – बैलेट संख्या 5
ज़ैद ख़ान ने कहा कि छात्र राजनीति केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों की समस्याओं और आकांक्षाओं को आवाज़ देने का मंच है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि NSUI पैनल की जीत से विश्वविद्यालय में लोकतांत्रिक मूल्यों को और अधिक मज़बूती मिलेगी तथा छात्र हितों की रक्षा सुनिश्चित होगी।
विशेष अपील करते हुए ज़ैद ख़ान ने कहा कि पूर्वांचल से आने वाले विद्यार्थी – चाहे वे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड या बंगाल के हों – हमेशा दिल्ली विश्वविद्यालय की पहचान और ताक़त रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समय है कि पूर्वांचल के छात्र एकजुट होकर NSUI पैनल को विजयी बनाएं ताकि उनकी आवाज़ को और मज़बूती से उठाया जा सके।