60 साल की उम्र में भी बेचती है नशा...

60 साल की उम्र में भी बेचती है नशा...


60 वर्षीय महिला 36ग्रमा हिरोइन के साथ पुलिस की गिरफ्त में।
अपने इलाके मै बेचती है नशा। घर के तकरीबन सारे लोग है नशे के शिकार में। साउथ डिस्ट्रिक दिल्ली के कैंप टिहरी इलाके से एक महिला जिसकी पहचान अनिशा अली पुत्री अली मोहम्मद के घर से 36ग्राम हिरोइन बरामद हुई है साथ ही 6130 रुपय जो हिरोइन बेच के जुटाए थे वो भी पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया महिला के 5 पुत्र  जो नशे के आदि है नशा बेचते है और करते हैं। मूलल्ले के लोगो का कहना है  महिला की गिरफ्तारी से क्षेत्र में शांति का माहौल है। आगे की पूछताछ जारी है।


Featured Post

वक्फ संशोधन बिल संविधान की भावना के खिलाफ: सांसद सैयद नसीर हुसैन

वक्फ बिल के जरिए बीजेपी की सांप्रदायिक ध्रुवीकरण विधेयक में विपक्षी सदस्यों की कोई सिफारिश शामिल नहीं नई दिल्ली,  वक्फ (संशोधन) विधेयक, 202...