आउटर नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने कई बदमाशों को लिया गिरफ्त में।

दिल्ली आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट होने की वजह से अपराधी इस क्षेत्र के अपराधी काफी सक्रिय है।
आउटर नॉर्थ दिल्ली में पुलिस ने कल कई अपराधियो को गिरफतार किया।
1. दो चोरों के साथ एक नाबालिग भी गिरफतार, एक देसी तमंचा के साथ एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद। एक लोहे का बक्सा चोरी होने की शिकायत के बाद, पुलिस ने 4/5 घंटे बाद बक्सा घर के आस पास के क्षेत्र से प्राप्त हुआ जिसमे से कुछ पैसे और कुछ चांदी का समान चोरी हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों को गिरफतार किया साथ ही इनके घर से एक चोरी का कट्टा और ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया।


2. फोन स्नैचर और फोन दोनो पुलिस की गिरफ्त में।
सीआईएसएफ के जवान का स्नाच किया था 3 युवकों ने फोन। स्नेचिंग की वारदात को अंजाम तब दिया गया जब जवान सहनी बाजार रोड पे फोन पर बात करता जा रहा था।ओबाइल मालिक की शाकायत के बाद पुलिस ने 3 चोरों ने से एक को गिरफ्त में लिया जिसके पास से फोन भी बरामद किया गया। झपटमार की पहचान पंकज उम्र 22 निवासी नरेला के रूप में हुई हैं।


3. एक बदमाश सहित 2 शराब तस्कर गिरफतार, इन बदमासो के पास से एक देसी कट्टा और एक ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ साथ ही शराब तस्कर के पास 1650 क्वाटर अवैध शराब भी बरामद की गई। इन वयक्तियो की पहचान सुनील उम्र 25, मुकेश उम्र 33 और बिरू के रूप में हुई है।


Featured Post

इमरान प्रतापगढ़ी की कोशिश से संजोली मस्जिद मामले में कोर्ट से राहत

  नई दिल्ली हिमाचल प्रदेश की मशहूर संजोली मस्जिद मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की मेहनत रंग लाई। आपको बताते चलें कि ...