डिजिटल इंडिया की सच्चाई

डिजिटल इंडिया, क्या वक़ाई में बन पाया हुआ डिजिटल इंडिया? डिजिटल इंडिया बनाने और बनने कि होड़ में सब लगे हैं, लेकिन आज भी वेब साइट्स डाउन रहती है। ऐसी ही एक सकारी रेलवी साइट आई.आर.सी.टी.सी IRCTC है जिसपे लोग रेलवे टिकट बुक होते हैं। जैसे ही तत्काल टिकिट का समय शुरू होता है साइट डाउन रहती है जबतक टिकट पूरे ना हो जाए। तब तक साइट अप नहीं होती, ये कैसा डिजिटल समय आया जो सिर्फ नाम का डिजिटल रेह गया। ना लोगो को इंटरनेट स्पीड मिलती है ना  कुछ तकनीकी सुविधाए। सिर्फ काम का नाम रेह गया है।


Featured Post

क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने की इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात

सांसद प्रतापगढ़ी को दिया तेलंगाना अध्यक्ष अज़हर ने प्रचार का न्योता नई दिल्ली  तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व भारतीय क्रिक...