दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र उस्मानपुर में गोलीबारी

दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी इलाके में मोहम्मद हसन 56 साल के व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली।बताया जा रहा है कि हसन पर कई राउंड चलाई थी बदमाशों ने गोली हसन की कमर में  लगी है दो गोली फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मोके पर कर रहे है पूरे मामले की जांच।


अपडेट:- तफ्तीश में सामने आया कि ये एक रंजिश का मामला है। दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुरानी किसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।


Featured Post

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न

आर्थिक जन समृद्धि को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की वार्षिक सामान्य सभा संपन्न 26अक्टूबर 2025 स्थान:- संजय कॉलोनी, गोक...