दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र उस्मानपुर में गोलीबारी

दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी इलाके में मोहम्मद हसन 56 साल के व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली।बताया जा रहा है कि हसन पर कई राउंड चलाई थी बदमाशों ने गोली हसन की कमर में  लगी है दो गोली फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मोके पर कर रहे है पूरे मामले की जांच।


अपडेट:- तफ्तीश में सामने आया कि ये एक रंजिश का मामला है। दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुरानी किसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।


Featured Post

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को प्रदेश से ब्लॉक स्तर तक किया जा रहा है मज़बूत : सैयद नासिर हुसैन

नासिर ने "हमारी रियासत हमारा हक़"कार्यक्रम को मजबूत करने का लिया संकल्प श्रीनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव र...