दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र उस्मानपुर में गोलीबारी

दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी इलाके में मोहम्मद हसन 56 साल के व्यक्ति को बदमाशों ने मारी गोली।बताया जा रहा है कि हसन पर कई राउंड चलाई थी बदमाशों ने गोली हसन की कमर में  लगी है दो गोली फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मोके पर कर रहे है पूरे मामले की जांच।


अपडेट:- तफ्तीश में सामने आया कि ये एक रंजिश का मामला है। दोनो एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुरानी किसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।


Featured Post

कानपुर नगर निगम में आउटसोर्सिंग से निराश कर्मचारियों का बवाल।

 कानपुर  यूं तो सरकारी संस्थानों में आउटसोर्सिंग का चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है इससे सरकारी नौकरियों का अभाव हो रहा है तो वहीं कर्मचारियो...